Viral Video : दरवाजा खोलते ही सामने आ गया बाघ, महिला ने डरकर उठाया ये कदम

Viral Video : वाइल्ड लाइफ से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि महिला के सामने अचानक बाघ आ जाता है. देंखें उसके बाद महिला ने क्या किया?

By Amitabh Kumar | February 2, 2025 12:33 PM
an image

Viral Video : वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो इंटरनेट पर अकसर वायरल होते हैं. एक नया वीडियो सामने आया है जो निश्चित रूप से आपको चौंका देगा. जी हां…एक्स अकाउंट ‘नेचर इज अमेजिंग’ द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक महिला चाबी से दरवाजा खोलते हुए नजर आ रही है. जैसे ही दरवाजा खुलता है, एक बड़ा बाघ उसके सामने आ जाता है. ऐसा लगता है कि बाघ को देखकर वो डर जाती है और दरवाजा बंद कर देती है. वीडियो 13 सेकंड का है जिसे यूजर काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में कैप्शन दिया गया है-कल्पना कीजिए कि आप अपना दरवाजा खोलते हैं और यह देखते हैं…. आप क्या करेंगे? देखें वीडियो

29 मिलियन यूजर अबतक देख चुके हैं वीडियो को

वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से, क्लिप को 29 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो पर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर ने अनुमान लगाया कि बाघ जरूर पालतू होगा. जबकि एक यूजर ने लिखा- बाघ मुझे पालतू जानवर जैसा नहीं लगता! यह जंगली है.

ये भी पढ़ें : Viral Video: पत्नी के मेकअप के लिए खड़ा रहा युवक, खूब हो रही तारीफ देखें वीडियो

Exit mobile version