Viral Video: पत्नी के मेकअप के लिए खड़ा रहा युवक, खूब हो रही तारीफ देखें वीडियो

Mahakumbh 2025 Viral Video: कुंभ के दौरान कई ऐसी तस्वीरे और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेज है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 2, 2025 9:42 AM

Mahakumbh 2025 Viral Video: प्यार में डूबे हुए पति का यह उदाहरण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. प्रयागराज के महाकुंभ मेला में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पति अपनी पत्नी के मेकअप में मदद करता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो उस समय का है जब दोनों घाट पर स्नान के बाद खड़े थे, और पत्नी मेकअप कर रही थी. पति ने अपने एक हाथ में आईना और दूसरे हाथ में मेकअप किट पकड़ा हुआ था ताकि उसकी पत्नी आराम से सज-धज सके.

वीडियो में पति पत्नी के प्रति दिख रहा प्रेम

इस वीडियो में दिखाया गया प्यार और समर्पण, जहां एक पति बिना किसी शर्म के अपनी पत्नी की मदद कर रहा है. इसने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच लिया है, और वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं—कुछ ने इस पर प्यार लुटाया, तो कुछ ने मजाक उड़ाया और तंज कसते हुए इसे पुरुष समाज पर एक और दायित्व के रूप में देखा.

इंस्टाग्राम पर खूब वायरल है वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @saundarya_shukla नाम की यूजर ने शेयर किया था, और इसे 7 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. यह वीडियो दर्शाता है कि छोटे-छोटे काम भी रिश्तों में प्यार और समझदारी को बयां करते हैं, जो किसी भी रिश्ते की मजबूती को दर्शाते हैं.

यह भी पढ़ें.. गर्लफ्रेंड के कहने पर कुंभ में बेचने लगा दातून, कमाया इतना कि सब हो गए हैरान!

यह भी पढ़ें.. Viral Video: कुंभ की मोनालिसा ने लगाई ममता कुलकर्णी के गाने पर ठुमके! देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version