सहवाग का तंज – बुलेट ट्रेन आ जाएगी लेकिन धौनी नहीं आएंगे नंबर 4 पर, कहा, मोदी जी आप ही समझाओ

Viru Ki Baithak, Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, IPL 2020, Bullet train, Dhoni, Virender Sehwag, Instagram, IPL यूएई में आईपीएल 13 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. लेकिन यूएई से बाहर इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक अलग ही मैच खेल रहे हैं. सोशल मीडिया में अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर सहवाग आईपीएल 2020 को लेकर रोजाना एक खास कार्यक्रम कर रहे हैं, जिसे वो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हैं. उन्होंने शो का नाम 'Viru Ki Baithak' रखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2020 6:16 PM
an image

नयी दिल्ली : यूएई में आईपीएल 13 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. लेकिन यूएई से बाहर इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक अलग ही मैच खेल रहे हैं. सोशल मीडिया में अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर सहवाग आईपीएल 2020 को लेकर रोजाना एक खास कार्यक्रम कर रहे हैं, जिसे वो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हैं. उन्होंने शो का नाम ‘Viru Ki Baithak’ रखा है. इस कार्यक्रम में सहवाग आईपीएल मैचों की मजेदार ढंग से रिव्यू करते हैं. साथ ही टीम और खिलाड़ियों की जमकर मजे भी लेते हैं.

आईपीएल 2020 के 7वें मैच को लेकर भी उन्होंने धमाकेदार अंदाज में टिप्प्णी की है. वीरु ने दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी जीत और चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार पर खूब मजे लिये.

उन्होंने अपने खास कार्यक्रम की शुरुआत ही मजेदार ढंग से की है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली मेट्रो’ (दिल्ली कैपिटल्स) ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (चेन्नई सुपर किंग्स) की धुंआ निकाल दी. उन्होंने आगे कहा, दोस्तों वैसे तो मेट्रो और रेल की कोई तुलना नहीं है, मेट्रो जवान होती है, बिल्कुल हमारी दिल्ली कैपिटल्स की तरह. जिन्होंने ‘Dad’s Army’ बूढ़ों की फौज यानी ‘थाला’ की चेन्नई की सीटी बजा दी.

सहवाग अपने शो में आगे चेन्नई की धीमी बल्लेबाजी पर भी मजे लिये और कहा, अगर आप टी20 मैच को पर्थ की तेज और ग्रीन विकेट पर टेस्ट की तरह खेलोगे तो इससे अच्छा तो भाई मैं ‘सूरज बड़जात्या’ की फिल्म न देख लूं. उन्होंने कहा, बिल्कुल ऐसा ही हाल था चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग का.

Also Read: IPL 2020 : सीएसके के खिलाफ शानदार बैटिंग करने वाले पृथ्वी शॉ ने बतायी ये राज की बात…

उन्होंने धौनी की कप्तानी पर भी सवाल उठाया और कहा, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहिए था. उन्होंने पृथ्वी शॉ के विकेट पर चेन्नई की ओर से कोई अपील नहीं किये जाने पर भी मजे लिये और कहा, चेन्नई ने पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ का विकेट ले लिया था, लेकिन चेन्नई ने अपील ही नहीं की. सहवाग ने कहा, खाली ग्राउंड में भी उन्हें सुनाई नहीं दी तो यह बड़ी गजब की बात है. उन्होंने मजे लेते हुए कहा – पृथ्वी शॉ तो मन ही मन यही सोच रहे होंगे कि ‘कभी-कभी तो लगता है कपुन ही भगवान है’.

चेन्नई की बल्लेबाजी पर भी सहवाग ने मजे लिये और कहा, चेन्नई की शुरुआत अच्छी थी, बस ऐसा लग रहा था कि गाड़ी सेकंड गियर में ही है. मुरली विजय की स्लो बल्लेबाजी पर भी सहवाग ने तंज कसा, कहा – मुरली विजय जो आम तौर पर भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते हैं, उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वो टी20 मुकाबला खेल रहे हैं.

सहवाग ने शेन वॉटशन को पुरानी ‘डीजल गाड़ी’ बताया

सहवाग ने शेन वॉटशन की पुरानी ‘डीजल गाड़ी’ से तुलना करते हुए कहा, शेन वॉटशन पुरानी ‘डीजल इंजन’ हैं. जो झटके खा-खाकर वहीं बंद हो गयी.

फॉफ डूप्लेसिस को सहवाग ने शोले फिल्म का ‘सांबा’ बताया

सहवाब ने फॉफ डूप्लेसिस की की तुलना मशहूर फिल्म ‘शोले’ के किरदार ‘सांबा’ से की और कहा, ‘सांबा’ यानी डूप्लेसिस बल्लेबाजी के लिए आये और दूसरों को खूब समझाया कि भाई ये टेस्ट मैच नहीं है. सहवाग ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा – भाई डूप्लेसिस के परिश्रम को देखकर तो मेरी आंखों से आंसू आने लगे थे. लेकिन फिर भी ‘थाला’ धौनी बल्लेबाजी के लिए नहीं आये.

Also Read: IPL 2020 : धौनी की ‘डैडीज आर्मी’ सबसे उम्रदराज, राजस्थान की टीम है सबसे युवा, जानिये कौन है सबसे उम्रदराज और कौन है सबसे युवा ‘बुलेट ट्रेन’ आजाएगी पर धौनी नहीं आएंगे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने

वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धौनी पर जमकर मजे लिये और कहा, ऐसा लगता है शायद ‘बुलेट ट्रेन’ आ जाएगी पर धौनी नहीं आएंगे बल्लेबाजी के लिए नंबर 4 पर. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से प्रार्थना की कि मोदी जी आप की कुछ समझाओ. उन्होंने आगे कहा, लगता है थाला धौनी को बोला गया है कि ’14 ओवर में आपको कोरेंटिन’ में ही रहना है.

मालूम हो वीरेंद्र सहवाग हमेशा धौनी को नंबर 4 पर बल्लेबाजी पर आने की अपील की है, ऐसा इसलिए क्योंकि नंबर 4 पर धौनी सबसे अधिक सफल रहे हैं और उन्होंने अधिक रन भी बनाये हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2020 के 7वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रन से हरा दिया. चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार था, वहीं दिल्ली की टूर्नामेंट में दूसरी शानदार जीत थी.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Exit mobile version