Vizag Gas Leak: विशाखापत्तनम में जहरीली गैस से 11 की मौत, 5000 बीमार, गैस बेअसर करने वाला रसायन भेजेगा गुजरात

Visakhapatnam PVC Gas leak, live update: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. हजार से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.यहां के मंजर ने लोगों को और डरा दिया है. ट्विटर पर #VizagGasLek ट्रेंड कर रहा है. इस हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने दुख प्रकट किया है. पीएम मोदी ने पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की फिर आपात बुलाई. एएनआई के मुताबिक, कोरोना संकट के इस दौर में ये हादसा आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में हुआ है. हादसे के बाद के भयावह मंजर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है. पढ़ें विशाखापट्टनम केमिकल गैस लीक की हर अपडेट्स...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2020 6:38 PM

मुख्य बातें

Visakhapatnam PVC Gas leak, live update: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. हजार से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.यहां के मंजर ने लोगों को और डरा दिया है. ट्विटर पर #VizagGasLek ट्रेंड कर रहा है. इस हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने दुख प्रकट किया है. पीएम मोदी ने पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की फिर आपात बुलाई. एएनआई के मुताबिक, कोरोना संकट के इस दौर में ये हादसा आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में हुआ है. हादसे के बाद के भयावह मंजर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है. पढ़ें विशाखापट्टनम केमिकल गैस लीक की हर अपडेट्स…

लाइव अपडेट

जहरीली गैस को बेअसर करने वाला रसायन विशाखापत्तनम भेजेगा गुजरात, अब तक 11 की गयी जान

आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में एलजी पॉलीमर फैक्ट्री से रिसी स्टाइरीन गैस के असर को खत्म करने या उसे निष्प्रभावी बनाने के लिए गुजरात के वापी शहर से तुरंत एक विशेष रसायन पीटीबीसी मौके पर रवाना किया जा रहा है. उक्त जानकारी देते हुए गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि स्टाइरीन गैस के प्रभाव को खत्म या उदासीन बनाने में काम आने वाले रसायन पीटीबीसी का उत्पादन सिर्फ राज्य के वापी कस्बे में होता है.

विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक होने से अबतक 11 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. हजार से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.

सीएम रेड्डी ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिजन को 1-1 करोड़ और पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये

मुख्‍यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में इलाज करा रहे पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुआवजे की घोषणा की. हादसे के कारण जान गंवाने पर लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये और डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी.

10 की मौत की पुष्टि

विशाखापट्टनम केमिकल प्लांट गैस लीक हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है. एनडीआरएप के महानिदेशक एसएन प्रधान ने इसकी पुष्टि की है. इधर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री विशाखापट्टनम पहुंचे और अलग अलग अस्पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात की. दिल्ली में प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव ने इस हादसे को लेकर बैठक बुलायी है.

5,000 टन के दो टैंकों से जहरीली गैस लीक हो गई

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आज सुब​ह 3 बजे के आसपास एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में रखे 5,000 टन के दो टैंकों से जहरीली गैस लीक हो गई. समाचार एजेंसी से मिली खबर के अनुसार अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 300 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. वहीं 5000 से ज्यादा लोग बीमार भी बताए जा रहे हैं. ये गैस कितनी खतरनाक थी और इसका आगे कबतक प्रभाव पड़ेगा या नहीं ये तो विशेषज्ञ जांच के बाद ही बता पाएंगे लेकिन फिलहाल फैक्ट्री के आसपास के तीन किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया गया है. यह फैक्ट्री मार्च से COVID19 लॉकडाउन के कारण बंद थी.

मिनट दर मिनट समझते हैं क्या हुआ विशाखापट्टनम गैस कांड में

सुबह 2.30 बजे: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में फार्मा कंपनी में गैस लीक हो जाती है. इसके बाद पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल छा जाता है. स्थानीय प्रशासन एक्टिव होता है और नेवी की मदद से फैक्ट्री के आसपास के गांवों को खाली कराया जाता है.

सुबह 5 बजे: ये पता चलता है कि आरआर वेंकटपुरम स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी की लापरवाही से खतरनाक जहरीली गैस लीक हो गई. इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के चारों ओर तीन किलोमीटर तक का इलाका प्रभावित हो गया. इसको देखते हुए पांच गांव खाली करा लिए गए.

सुबह 6 बजे: पूरे सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ खबर आने लगी कि सड़कों पर बेहोश, मरणासन्न लोगों की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे. इस बीच सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल भी पहुंचने लगे.

सुबह 10 बजे: प्रशासन और एनडीआरएफ का दावा है कि फैक्ट्री के रिसाव पर काबू पा लिया गया है. लीक हुई गैस को लिक्विड करने के लिए सभी उचित कदम उठाए जा चुके हैं और स्थिति अब खतरनाक नहीं है.

सुबह 11 बजे: ये खबर आई कि विभिन्न अस्पतालों में कुल 3000 लोगों को एडमिट कराया गया है. कुछ की हालत नाजुक है. अब तक 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है इसमें दो बुजुर्ग और एक आठ साल की बच्ची भी है.

विशाखापट्टनम ने याद दिला दी 36 साल पहले के भोपाल गैस कांड की

1984 में भोपाल गैस कांड हुआ था. उस दौरान भी ऐसे ही फैक्ट्री से खतरनाक कैमिकल वाली गैस लीक हुई थी. उस वक्त की तमाम तस्वीरें आज सुबह विशाखापट्टनम में हुए गैस लीक मामले के बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. सभी कह रहे थे, 36 साल बाद फिर वो दर्दनाक मंजर आंखों के सामने से गुजर रहा है...

कंपनी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा

आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री एमजी रेड्डी ने मीडिया को बताया कि एलजी कंपनी को पूरी तौर पर #VizagGasLeak हादसे के लिए जिम्मेदारी ठहराया जाएगा. उन्हें बताना होगा कि इस फैक्ट्री में प्रोटोकॉल फॉलो क्यों नहीं हो रहे थे. उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा.

विशाखापट्टनम के नक्शे में देखिए विषैली गैस ने कितने किमी तक कहर बरपाया

ग्रेटर विशाखापट्टनम नगर निगम की अपील

विशाखापट्टनम नगर निगम ने गैस लीक के खतरे के कारण लोगों से आग्रह किया है कि लोग मास्क जरूर लगाएं. निगम ने एक नक्सा भी जारी किया है जिसमें खतरे वाले क्षेत्रों को दर्शाया गया है. मास्क नहीं होने पर कपड़े से चेहरा ढंकने की सलाह दी गयी है.

पीएम नरेंद्र मोदी हुए ऐक्टिव, NDMA के साथ बड़ी बैठक

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्नम के एक फैक्टरी में गैस लीक हादसे के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गयी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसेसे निपटने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं. इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हुई है जबकि हजारों अस्पताल में भर्ती हैं.

बीजेपी ने की तत्काल मदद की मांग

बीजेपी ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार को आपातकालीन चिकित्सा राहत प्रदान करने और बाकी गांवों में शेष लोगों के बचाव का कार्य करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. सभी संसाधनों को बचाव और राहत में लगाना चाहिए. जहरीली गैस के रिसाव के कारण कई गांव के लोग गंभीर खतरे का सामना कर रहे हैं.

जगन सरकार के संपर्क में गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि आज तड़के विशाखापत्तनम में एक निजी फर्म में गैस रिसाव के कारण मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैंने स्थिति का जायजा लेने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की है. साथ ही एनडीआरएफ की टीमों को आवश्यक राहत उपाय प्रदान करने का निर्देश दिया.

राहुल गांधी ने की मदद की अपील

राहुल गांधी ने घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद की अपील की है. राहुल ने कहा, 'मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सभी जरूरी मदद करें. उन लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, जो किसी अपने को खो चुके हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि अस्पताल में भर्ती शीघ्र स्वस्थ हों.'

Next Article

Exit mobile version