Visakhapatnam Municipal Corporation Elections : YSRCP बहुमत के करीब, जानिए TDP समेत अन्य दलों को मिली कितनी सीटें
Visakhapatnam Municipal Corporation Elections 2021 Results Latest Updates आंध्र प्रदेश में नगर निकाय चुनाव 2021 के लिए मतगणना रविवार सुबह शुरू हुई. जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम (GVMC) के चुनाव में, YSRCP 58 सीटों पर, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) 30 सीटों पर, जन सेना पार्टी 3 सीटों पर, भाजपा (BJP), CPI (M) और CPI एक सीट पर और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है.
Visakhapatnam Municipal Corporation Elections 2021 Results Latest Updates आंध्र प्रदेश में नगर निकाय चुनाव 2021 के लिए मतगणना रविवार सुबह शुरू हुई. जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम (GVMC) के चुनाव में, YSRCP 58 सीटों पर, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) 30 सीटों पर, जन सेना पार्टी 3 सीटों पर, भाजपा (BJP), CPI (M) और CPI एक सीट पर और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है.
#UPDATE | YSRCP party won 58 seats in Greater Visakhapatnam Municipal Corporation elections, TDP won 30 seats, Janasena party bagged 3 seats, and BJP, CPI (M) & CPI won one seat each, Independent candidates won 3 seats: Visakhapatnam District Collector Vinay Chand https://t.co/FZLPMZSm08
— ANI (@ANI) March 14, 2021
आंध्र प्रदेश में इस बार नगरपालिका चुनाव में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की चर्चा जोरो पर थी. फिलहाल इन चुनावों में सत्तारूढ़ YSRCP को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. विजयनगरम, ग्रेटर विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, ओंगोले, चित्तूर, तिरुपति, कुरनूल, कडप्पा और अनहुंत नगर निगम में हुए चुनाव में सबसे अधिक जगन मोहन की वाईएसआर कांग्रेस को सीटें मिली है.
जानकारी के मुताबिक, विशाखापत्तनम नगर निगम चुनावों में वाईएसआर कांग्रेस ने सर्वाधिक 58 सीटें, टीडीपी ने 30 सीटें, जनसेना पार्टी ने तीन सीटें और भाजपा, सीपीाईएम और सीपीआई ने एक-एक सीट जीतीं, निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटें जीती है. गौर हो कि इस महीने की शुरुआत में 12 महानगरपालिका के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें ग्रेटर विशाखापत्तनम, गुंटूर और विजयवाड़ा भी शामिल है. सभी निगमों के रुझानों में वाईएसआरसीपी जीत हासिल करती दिख रही है. YSRCP पहले ही अनंतपुर, कडप्पा, कुरनूल, चित्तौड़, तिरुपति, ओंगोल, गुंटूर निगमों में जीत चुकी है. कुल मिलाकर वाईएसआरसीपी ने ओंगोल, तिरुपति, चित्तूर और कुरनूल नगर निगम में जीत हासिल की है.
Also Read: Kerala Assembly Elections 2021 : टिकट नहीं मिलने पर विरोध जताते हुए केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कराया मुंडन, पद से दिया इस्तीफाUpload By Samir Kumar