Loading election data...

विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश की होगी राजधानी, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने की घोषणा

आने वाले महीनों में मैं भी विशाखापत्तनम में ट्रांसफर होता नजर आने वाला हूं.जानें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने क्या की घोषणा

By Amitabh Kumar | January 31, 2023 3:30 PM

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को घोषणा की कि विशाखापत्तनम शहर राज्य की राजधानी होगी. सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि विशाखापत्तनम आने वाले दिनों में राज्य की राजधानी बनने जा रही है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि मैं आपको विशाखापत्तनम में आमंत्रित कर रहा हूं जो कि आने वाले दिनों में हमारे आंध्र प्रदेश की राजधानी होने जा रही है. आने वाले महीनों में मैं भी विशाखापत्तनम में ट्रांसफर होता नजर आने वाला हूं. उक्त बातें नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय राजनयिक गठबंधन की बैठक में जगन मोहन रेड्डी ने कही.

यहां चर्चा कर दें कि रेड्डी सरकार से पहले साल 2015 में चंद्रबाबू नायडू की सरकार के वक्त अमरावती को राजधानी बनाने का काम किया गया था. दरअसल आंध्र और तेलंगाना के अलग होने के बाद हैदराबाद को साझा राजधानी बनाया गया था, जिसके बाद सीमित समय 2024 से पहले आंध्र प्रदेश को राजधानी की घोषणा करनी थी.

Next Article

Exit mobile version