छत्तीसगढ़ को अपना नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. जी हां…बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णुदेव साय राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. पार्टी नेताओं ने बताया कि रविवार को पार्टी पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के दल ने साय को अपना नेता चुना. सीएम की रेस में आगे चल रहे विष्णुदेव साय ने अपना नाम चुने जाने के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं सरकार के माध्यम से (प्रधानमंत्री) मोदी की गारंटी (भाजपा के चुनाव पूर्व वादे) को पूरा करने का प्रयास करूंगा. छत्तीसगढ़ में (प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत)18 लाख आवास को मंजूरी देना नयी सरकार का पहला काम होगा. मुख्यमंत्री पद के लिए विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने साय का स्वागत किया. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 54 सीट जीती हैं.
Also Read: अमित शाह ने पूरा किया अपना वादा! विधायक बनते ही विष्णुदेव साय को बना दिया बड़ा आदमी