Chhattisgarh New CM: BJP ने खेला आदिवासी कार्ड, विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री

Chhattisgarh New CM : छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव हुए जिसमें बीजेपी ने कमाल किया और 54 सीट पर जीत दर्ज की. भूपेश बघेल नीत कांग्रेस सरकार को अपदस्थ कर बीजेपी ने एक आदिवासी चेहरे को सीएम बनाया है. जानें कौन हैं विष्णुदेव साय

By Amitabh Kumar | April 24, 2024 1:29 PM

Chhattisgarh New CM : BJP ने खेला आदिवासी कार्ड, पूर्व कैबिनेट  मंत्री को चुना CM | Vishnudeo sai

छत्तीसगढ़ को अपना नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. जी हां…बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णुदेव साय राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. पार्टी नेताओं ने बताया कि रविवार को पार्टी पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के दल ने साय को अपना नेता चुना. सीएम की रेस में आगे चल रहे विष्णुदेव साय ने अपना नाम चुने जाने के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं सरकार के माध्यम से (प्रधानमंत्री) मोदी की गारंटी (भाजपा के चुनाव पूर्व वादे) को पूरा करने का प्रयास करूंगा. छत्तीसगढ़ में (प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत)18 लाख आवास को मंजूरी देना नयी सरकार का पहला काम होगा. मुख्यमंत्री पद के लिए विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने साय का स्वागत किया. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 54 सीट जीती हैं.

Also Read: अमित शाह ने पूरा किया अपना वादा! विधायक बनते ही विष्णुदेव साय को बना दिया बड़ा आदमी

Exit mobile version