छत्तीसगढ़ में बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णुदेव साय राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी पदाधिकारियों की ओर से उक्त जानकारी दी गई. बीजेपी नेताओं ने बताया कि रविवार को यहां पार्टी पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों के दल ने साय को अपना नेता चुना. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने साय के नाम का प्रस्ताव किया तथा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने उनका समर्थन किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री साय सरगुजा संभाग की कुनकुरी सीट से विधायक के रूप में निर्वाचित हुए हैं, जहां बीजेपी ने संभाग के सभी 14 सीट जीती हैं. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 54 सीट जीती हैं.
Also Read: Chhattisgarh New CM: BJP ने खेला आदिवासी कार्ड, विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री