विस्तारा एअरलाइंस ने कुणाल कामरा पर 27 अप्रैल तक लगायी रोक, चार एअरलाइंस पहले ही कर चुकी बैन
विस्तारा एयरलाइस ने मशूहर हास्य अभिनेता कुणाल कामरा पर 27 अप्रेल तक अपने विमान से यात्रा करने के लिए रोक लगा दी है. इंडिगो की आंतरिक समति की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया . इस साल 28 जनवरी को पत्रकार अर्नव गोस्वामी से उलझने के बाद चार एअरलाइनसों इंडिगो, एअर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट ने अपने विमानों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी थी
नयी दिल्ली : विस्तारा एयरलाइंस ने मशूहर हास्य अभिनेता कुणाल कामरा पर 27 अप्रेल तक अपने विमान से यात्रा करने के लिए रोक लगा दी है. इंडिगो की आंतरिक समति की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया . इस साल 28 जनवरी को पत्रकार अर्नव गोस्वामी से उलझने के बाद चार एअरलाइनसों इंडिगो, एअर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट ने अपने विमानों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी थी.
Sources: Vistara Airlines has also banned stand up comedian Kunal Kamra from flying till 27 April. Decision was made after investigation of internal committee of Indigo concluded.A flying ban was imposed on him on Jan 28 this year for heckling journalist Arnab Goswami on a flight pic.twitter.com/3UYn7Bjmwy
— ANI (@ANI) March 13, 2020
गौरतलब है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक उड़ान के दौरान पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान किया था. जिस पर इंडिगो एयरलाइंस ने कामरा को 6 महीने के लिए बैन कर दिया था. जिसके बाद एअर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर एयरलाइन्स ने भी कामरा को 6 महिने के लिए बैन कर दिया था. लेकिन इस कड़ी में अब विस्तारा एयरलाइंस भी शामिल हो गयी है.