मुंबई से कोलकाता जा रहे विमान ने लैंडिग से पहले हवा में हिचकोले खाये, जिसकी वजह से आठ यात्री घायल हो गये हैं. तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें कोलकाता के स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पायी है.
8 passengers including 3 suffered major injuries after Vistara's Mumbai-Kolkata flight hit turbulence. The 3 passengers with major injuries shifted to a local hospital in Kolkata: Kolkata Airport Director
— ANI (@ANI) June 7, 2021
विस्तारा के अधिकारियों ने बताया कि विमान UK775 मुंबई से कोलकाता जा रहा था. लैंडिंग से 15 मिनट पहले वह हवा में हिचकोले खाने लगा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. कुछ यात्री घायल हो गये हैं, उन्हें विमान में फर्स्टएड दिया गया और कुछ का कोलकाता पहुंचने के बाद इलाज किया जा रहा है. मामले के जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
Also Read: पुणे के कैमिकल फैक्टरी में लगी आग, आठ की मौत, 20 को बचाया गया
Posted By : Rajneesh Anand