17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद रेड्डी हत्या मामला, CBI ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगन रेड्डी के चाचा को किया गिरफ्तार

विवेकानंद रेड्डी आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के भाई और आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी के चाचा थे. राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले 15 मार्च, 2019 की रात पुलिवेंदुला में उनके निवास पर उनकी हत्या कर दी गई थी.

पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में सीबीआई ने वाईएसआरसीपी सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी के पिता और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी के चाचा वाईएस भास्कर रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मिल रही है.

15 मार्च, 2019 को हुई थी विवेकानंद रेड्डी की हत्या

विवेकानंद रेड्डी आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के भाई और आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी के चाचा थे. राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले 15 मार्च, 2019 की रात पुलिवेंदुला में उनके निवास पर उनकी हत्या कर दी गई थी. मालूम हो किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर विवेकानंद रेड्डी की हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि उस समय पूर्व सांसद अपने घर में अकेले थे.

जुलाई 2020 में विवेकानंद रेड्डी हत्या केस सीबीआई को सौंपी गयी

इस मामले की जांच शुरू में राज्य अपराध जांच विभाग के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की गई थी, लेकिन जुलाई 2020 में इसे सीबीआई को सौंप दिया गया था.

Also Read: Andhra Pradesh: CM जगन मोहन रेड्डी की बहन ने तेलंगाना को बताया ‘भारत का अफगानिस्तान’, KCR को ‘तालिबान’

क्या है सीबीआई चार्जशीट में

सीबीआई की ओर से जो चार्जशीट दाखिल की गयी है, उसके अनुसार विवेकानंद रेड्डी कडप्पा लोकसभा सीट से अपने या वाई एस शर्मिला या वाई एस विजयम्मा के लिए टिकट मांग रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें