कोरोना वायरस से सारा देश लड़ रहा है, जहां एक ओर सारा देश लड रहा है वहीं सरकार भी कोरोना से लड़ने के लिए सरकार भी नई नई योजनाएं बना रही है. 6-7 मार्च से भारत सरकार ने कोरोना वायरस से सचेत करने के लिए एक कॉलर ट्यून सेट कर दिया है, जब भी आप किसी को कॉल करते हैं, तो सबसे पहले एक लड़की की आवाज में कोरोना वायरस से सचेत करने के लिए एक संदेश बोला जाता है. लोगों में उत्सुक्ता बनी हुई है कि आखिर ये आवाज किस लड़की की है. ये आवाज है वॉयर ओवर की दुनिया में दस साल से काम कर रहीं जसलीन भल्ला की.
कौन हैं जसलीन भल्ला
जसलीन ने अपने करियर की शुरूआत एक खेल पत्रकार के तौर पर की थी. आगे चलकर जसलीन ने खुद की पहचान एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में बनाई. उन्होंने हॉर्लिक्स, स्लाइस मैंगो ड्रिंक और डोकोमो का विज्ञापन में भी अपना वॉयस ओवर दिया है. उन्होंने बताया कि शुरूआत में जब उनकी आवाज को इस मैसेज के रूप में रिकार्ड किया गया था, तब उन्हें पता नहीं थ कि उनकी आवाज मोबाइल के कॉलर ट्यून के रूप में हर मोबाइल में सुनाई देगी.
कॉलर ट्यून के रूप में ये संदेश देता है सुनाई
कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है. मगर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव ना करें. उनकी देखभाल करें और इस बीमारी से बचने के लिए जो हमारी ढाल हैं, जैसे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस, सफाई कर्मचारी आदि उनको सम्मान दें। उन्हें पूरा सहयोग दें। इन योद्धाओं की करो देखभाल तो देश जीतेगा कोरोना से हर हाल। अधिक जानकारी के लिए स्टेट हेल्प लाइन नंबर या सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 1075 पर करें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी.’
आपको बतातें चलें कि कोरोना वायरस का संक्रमण 2019 के नवंबर को चीन के वुहान प्रांत से शुरू हुआ था. आज इसकी चपेट में विश्व के कई देश हैं, और इसे एक महामारी घोषित कर दिया है. इस वायरस से बचने के लिए दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन का पालन किया गया. भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गयी, जबकि संक्रमण के कारण 206 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,135 हो गयी. गौरतलब है कि तीन जून को देश में कोरोना का आंकड़ा दो लाख के पार गया था और मात्र पांच दिन में यह आंकड़ा ढाई लाख के पार चला गया है. चार जून को देश में कोरोना के संक्रमित दो लाख 16 हजार थे. छह जून को देश में कोरोना से सबसे ज्यादा 294 लोगों की मौत हुई थी पिछले 24 घंटे में 206 लोगों की मौत हुई है.