Loading election data...

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में वोक्कालिगा समुदाय का दबदबा, राज्य को दिये 7 CM और देश को एक प्रधानमंत्री

Karnataka Vokkaliga community कर्नाटक में लिंगायत (17 फीसदी आबादी) के बाद वोक्कालिगा समुदाय के लोगों की दूसरी सबसे जनसंख्या होने के चलते राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा उन्हें अपने पाले में करने का हरसंभव प्रयास कर रही है.

By ArbindKumar Mishra | April 9, 2023 7:13 PM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल वोक्कालिगा समुदाय को रिझाने में जुट गए हैं. इस समुदाय की राज्य में लगभग 15 फीसदी आबादी है और माना जाता है कि ये करीब 100 सीटों पर चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं.

कर्नाटक में लिंगायत के बाद वोक्कालिगा समुदाय की जनसंख्या सबसे अधिक

कर्नाटक में लिंगायत (17 फीसदी आबादी) के बाद वोक्कालिगा समुदाय के लोगों की दूसरी सबसे जनसंख्या होने के चलते राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा उन्हें अपने पाले में करने का हरसंभव प्रयास कर रही है.

वोक्कालिगा समुदाय ने कर्नाटक को दिये 7 मुख्यमंत्री, देश को एक प्रधानमंत्री

कर्नाटक की राजनीति में वोक्कालिगा समुदाय की भूमिका का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस समुदाय ने आजादी के बाद से राज्य को सात मुख्यमंत्री और देश को एक प्रधानमंत्री दिया है. एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी का कहना है कि यह एक ऐसा समुदाय है, जो राजनीतिक रूप से काफी जागरूक है. उन्होंने कहा, कर्नाटक में हुए 17 मुख्यमंत्रियों में से सात वोक्कालिगा समुदाय के थे. राज्य के पहले तीन मुख्यमंत्री के चेंगलराय रेड्डी, केंगल हनुमंतैया और के. मंजप्पा वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने कहा कि वोक्कालिगा समुदाय से आने वाले एच. डी. देवगौड़ा कर्नाटक के पहले व्यक्ति बने, जिन्होंने प्रधानमंत्री का पद संभाला.

कर्नाटक विधानसभा के एक चौथाई सीट पर वोक्कालिगा समुदाय का दबदबा

पुराने मैसूरु क्षेत्र में शामिल रामनगरा, मांड्या, मैसूरु, चामराजनगर, कोडागु, कोलार, तुमकुरु और हासन जिले में वोक्कालिगा समुदाय का दबदबा है. इस क्षेत्र में 58 विधानसभा क्षेत्र हैं, जो 224 सदस्यीय सदन में कुल सीटों की संख्या के एक-चौथाई से अधिक है. इसके अलावा, बेंगलुरु शहरी जिले (28 सीटें), बेंगलुरु ग्रामीण जिले (चार सीटें) और चिक्काबल्लापुरा (आठ विधानसभा क्षेत्रों) में से अच्छी खासी सीटों पर वोक्कालिगा समुदाय का प्रभाव है. राजनीतिक कार्यकर्ता राजे गौड़ा ने दावा किया कि अनेकल को छोड़कर बेंगलुरु शहरी जिले के 28 विधानसभा क्षेत्रों में से सभी 27 में वोक्कालिगा समुदाय का दबदबा है. बेंगलुरु ग्रामीण जिले और चिक्काबल्लापुरा में भी यह समुदाय चुनावी समीकरण को प्रभावित करने का दम रखता है.

Also Read: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इन खास 7 सीट पर रहेगी नजर, जानें क्या है इतिहास

10 मई को कर्नाटक चुनाव, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और नतीजे 13 मई को घोषित होंगे. मौजूदा विधानसभा में इस क्षेत्र में जनता दल (सेक्युलर) 24 सीटों, कांग्रेस 18 जबकि भाजपा 15 सीटों का प्रतिनिधित्व करती है.

Next Article

Exit mobile version