Voter ID Card: अब घर बैठे बनवा सकते हैं कलरफुल वोटर आईडी कार्ड, खर्च करने होंगे मात्र 30 रुपए, यह है प्रोसेस
Voter ID Card : चुनाव के दौरान वोट डालने के लिए दो चीजें महत्वपूर्ण होती हैं--पहला वोटर आईडी कार्ड और दूसरा वोटर लिस्ट में नाम. जानें आप कैसे एक कलर वोटर आईडी कार्ड (How to Get Color Voter ID Card) के लिए घर बैठे कैसे आवेदन कर सकते हैं.
Voter ID Card : देश हर समय किसी न किसी राज्य में चुनाव होते ही रहते हैं. चुनाव के दौरान वोट डालने के लिए दो चीजें महत्वपूर्ण होती हैं–पहला वोटर आईडी कार्ड और दूसरा वोटर लिस्ट में नाम. वोटर आईकार्ड या मतदाता पहचान पत्र यह सिर्फ मतदान के दौरान वोट देने में ही आपकी मदद नहीं करता, बल्कि यह पते और पहचान के सबूत के रूप में बैंक, लाइसेंस, बिजली कनेक्शन आदि में भी काम आता है. आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप कैसे एक कलर वोटर आईडी कार्ड (How to Get Color Voter ID) के लिए घर बैठे कैसे आवेदन कर सकते हैं.
घर बैठे ही कर सकते हैं आवेदन
कई बार हममें से कई लोगों के वोटर आईडी कार्ड खो जाते हैं, चोरी हो जाते हैं या किसी वजह से नष्ट भी हो जाते हैं. ऐसे में इसका मतलब यह कतई नहीं है कि अब कुछ नहीं हो सकता. अब आप आसानी से अपना कलर वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, घर या फिर ऑफिस बैठे लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप की मदद से ऐसा किया जा सकता है.
इन डाक्यूमेंट्स की जरूरत
भारत निर्वाचन आयोग अब एक नए और नए डिजाइन के साथ कलर वोटर आईडी कार्ड जारी कर रहा है. आप बहुत आसानी से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.आपको इसके लिए उन सभी डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, जो एक नए कार्ड को बनावाने के लिए होती है. जैसे एड्रेस प्रूफ, आयु प्रमाण पत्र, अगर आप 18 और 21 साल के बीच हैं तो आप अप्लाई कर सकते हैं, आपकी वर्तमान की फोटो.
Also Read: India vs Australia: गेंदबाजी में कमाल करने वाले बुमराह ने बल्लेबाजी में दिखाया जौहर, बचाई टीम इंडिया की लाज
ये है पूरी प्रकिया
वोटर आईडी कार्ड बनवाने से पहले आपके पास पर्सनल ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिससे चुनाव आयोग को आपसे संपर्क करने में आसानी हो. इसके साथ ही आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा और यहां न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.फॉर्म भरकर और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर दें.आपकी डेटेल्स वेरिफाई होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा. इसके बाद आपका नया वोटर आईडी आपको मेल के जरिए आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा.