Voter List में आपका नाम है या नहीं? SMS से कर सकते हैं चेक, यहां जाने पूरी प्रक्रिया
voter list 2020, name check and download, bihar election update : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 सहित देश के कई राज्यों में होने वाले उप चुनाव को लेकर आयोग की तैयारी जोरों पर है. माना जा रहा है कि एक या दो हफ्ते में चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. वहीं आयोग ने वोटर लिस्ट और वोटर कार्ड को लेकर भी तैयारी कर ली है. मतदाता अब वोटर लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं.
Voter list check news : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 सहित देश के कई राज्यों में होने वाले उप चुनाव को लेकर आयोग की तैयारी जोरों पर है. माना जा रहा है कि एक या दो हफ्ते में चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. वहीं आयोग ने वोटर लिस्ट और वोटर कार्ड को लेकर भी तैयारी कर ली है. मतदाता अब वोटर लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं.
चुनाव आयोग ने बताया कि अब मतदाता वोटर लिस्ट में नाम SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. मतदाता को इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा दिए गए नंबर पर एसएमएस करना होगा. एसएमएस के बाद उधर से लिस्ट में नाम जुड़े होने की सूचना मिल जाएगी.
ऐसे करें चेक- चुनाव आयोग के मुताबिक मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम चेक करने 1950 पर SMS करना होगा. मतदाता को अपने मोबाइल से SMS <ECI> space <EPIC No> लिखकर 1950 पर भेजना होगा. इसके बाद वहां से नाम कन्फर्मेशन की सूचना आएगी.
Ensuring that no Voter is left behind!#Goverify SMS <ECI>space <EPIC No> to 1950 to check your details on Voter List or Call Voter Helpline 1950.
If you are not registered #GoRegister on https://t.co/Y7f9inmAuC so that you are not left out from #DeshKaMahaत्यौहार pic.twitter.com/pOiAOaUaWo— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 21, 2019
फोन नंबर से चेक करें– चुनाव आयोग के मुताबिक मतदाता अपने फोन नंबर से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए मतदाता को टोलफ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर चेक कर सकते हैं.
चुनाव आयोग आज करेगी समीक्षा- बता दें कि आज बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की दो सदस्यीय टीम पटना पहुंच रही है. टीम द्वारा राज्य के चार शहरों में निर्धारित जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव से संबंधित चुनावी समीक्षा की जायेगी. भारत निर्वाचन की टीम में उपनिर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और उपनिर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार शामिल हैं.
Posted by : Avinish Kumar mishra