राज्यसभा चुनाव: 4 राज्यों की 16 सीटों के लिए मतदान आज, हरियाणा-राजस्थान में बिगड़ सकता है कांग्रेस का खेल

राज्यसभा चुनाव के लिए चार राज्यों की 16 सीटों पर मतदान आज होना है. इसमें कांटे की टक्कर है. इससे पहले 11 राज्यों में 41 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं. हरियाणा और राजस्थान में निर्दलीय विधायक कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं. जानिए, पूरा गणित.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2022 7:19 AM

नई दिल्ली : राज्यसभा की 57 में से 16 सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. इसे लेकर राजनीतिक गहमागहमी अपने चरम पर है. जिन 16 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक व हरियाणा की सीटें हैं. इन राज्यों में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश के तहत होटल में शिफ्ट कर दिया है. वहीं, राजस्थान और हरियाणा में भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं.

राजस्थान की चार सीटों पर पांच उम्मीदवार

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्तारूढ़ कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी व रणदीप सुरजेवाला को मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, वह मीडिया कारोबारी व निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा का समर्थन कर रही है. चंद्रा ने मैदान में उतर कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. इधर, हरियाणा की दो सीटों पर हो रहे चुनाव को भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने रोचक बना दिया है. दरअसल, राज्य में भाजपा के 40 विधायक हैं. ऐसे में पार्टी उम्मीदवार कृष्ण लाल पवार की जीत तय है. वहीं, कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं, वह भी दूसरी सीट पर अपने उम्मीदवार अजय माकन की जीत का दावा कर रही है. लेकिन, पार्टी विधायक कुलदीप विश्नोई की नाराजगी से निर्दलीय उम्मीदवार का पलड़ा भारी है.

हरियाणा में जीत के लिए चाहिए 31 वोट

वहीं, हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए किसी भी पार्टी को 31 वोट की दरकार है. यहां पर विधायकों की कुल संख्या 90 है. इन विधायकों में भाजपा के 40, कांग्रेस के 31, भाजपा की सहयोगी पार्टी जजपा के 10 और अन्य निर्दलीय विधायकों की संख्या 09 है. हालांकि, इससे पहले उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और उत्तराखंड में 41 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित कर दिए गए हैं. इसके साथ ही, हॉर्स ट्रेडिंग पर रोक लगाने के लिए निर्वाचन आयोग ने चार विशेष पर्यवेक्षकों को नियुक्त कर दिया है.

महाराष्ट्र की छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में

महाराष्ट्र में छह राज्यसभा सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे, धनंजय महादिक (भाजपा), प्रफुल्ल पटेल (राकांपा), संजय राउत और संजय पवार (शिवसेना) और इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) छह सीटों के लिए मैदान में हैं. मुकाबला छठी सीट पर भाजपा के महादिक और शिवसेना के पवार के बीच है. संख्या बल के हिसाब से भाजपा अपने दो, शिवसेना एक और कांग्रेस एक उम्मीदवार को जीता सकती है. इधर, राकांपा के िवधायक नवाब मलिक और अनिल देशमुख की जमानत याचिका खारिज हो गयी. दोनों राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं कर सकेंगे.

राजस्थान में सुभाष चंद्रा को आठ वोट की जरूरत

राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस अपने 108 विधायकों के साथ दो सीटें व भाजपा 71 विधायकों के साथ एक सीट जीत सकती है. दो सीटों के बाद कांग्रेस के पास 26 अधिशेष व भाजपा के पास 30 अधिशेष वोट होंगे. कांग्रेस को तीसरे प्रत्याशी को जिताने के लिए 15 और वोट (कुल 41) चाहिए. वहीं, भाजपा के 30 अधिशेष व आरएलपी के तीन (33) मत निर्दलीय सुभाष चंद्रा के पास हैं. उन्हें जीतने के लिए 41 मत चाहिए, जिनसे वह केवल आठ मत दूर हैं. कांग्रेस और भाजपा के िवधायक होटल व िरजॉर्ट से जयपुर गुरुवार की शाम को पहुंच गये.

Also Read: राज्यसभा चुनाव: जानिए किन-किन सीटों पर फंसा है पेच, किस पार्टी में है कितना दम
कर्नाटक में जेडीएस 32 विधायक होटल में नजरबंद

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर जनता दल (सेक्युलर) ने खरीद-फरोख्त और क्रॉस वोटिंग के डर से अपने 32 विधायकों को एक होटल में भेज दिया है. दरअसल, यहां चार सीटों के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं. मालूम हो कि कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं. भाजपा के पास 122 सदस्य हैं. वहीं, कांग्रेस के पास 69 विधायक हैं, जबकि जेडीएस के 32 विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 45 वोट की जरूरत होगी. ऐसे में संख्या बल के आधार पर भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट जीत सकती है. चौथी सीट के लिए पेच फंसा है. इस सीट के लिए भाजपा के पास 32 वोट, कांग्रेस के पास 24 वोट और जेडीएस के पास 32 वोट है. लिहाजा, चौथी सीट के लिए किसी भी पार्टी के पास जरूरी समर्थन नहीं है. इधर, कांग्रेस और जेडीएस के बीच करार नहीं हो सका है.

देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

Next Article

Exit mobile version