Loading election data...

Video : त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों पर मतदान आज

कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा, जिनमें से 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति संवेदनशील के रूप में की गई है.

By Raj Lakshmi | February 16, 2023 4:08 PM

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के 60 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदान के लिए 3,337 केंद्र बनाये गये हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा, जिनमें से 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति संवेदनशील के रूप में की गई है. चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन, माकपा-कांग्रेस गठबंधन और पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार के वंशज द्वारा गठित एक क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा हैं. वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा ने अगरतला में वोट डाला. त्रिपुरा चुनाव 2023 के लिए अपना वोट डालने के बाद, सीएम और टाउन बोरडोवली से भाजपा के उम्मीदवार माणिक साहा ने कहा, यह अच्छा लग रहा है.

मैं सभी मतदाताओं से अपना वोट डालने का आग्रह करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण मतदान चाहते हैं. लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरे सामने क्या चुनौती है? चुनौती यह है कि अपवित्र गठबंधन में एक साथ आए प्रतिद्वंद्वियों (कांग्रेस-वाम) को शांति बनाए रखनी चाहिए. वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से ट्वीट कर रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि मैं लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं.

मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं. वहीं, मतदान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा, त्रिपुरा के लोग बदलाव के लिए एकजुट हैं. सभी से, विशेषकर युवाओं से, ईमानदारी से आग्रह करता हूं कि बाहर निकलें और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें और शांति और प्रगति के लिए मतदान करें. बिना डरे मतदान करें.

Next Article

Exit mobile version