लॉकडाउन में निकल रहे थे बाहर, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा, तो हाथ जोड़ते दिखे
कोरोना वायरस की इस चेन को तोड़ने के लिए खुद प्रधानमंत्री लोगों से कई बार अपील कर चुके है कि लॉकडाउन का पालन करें, लेकिन कुछ लोग है जो कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे है और लॉकडाउन का उल्लघन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस ऐसे लोगों को समझाने के लिए कभी गाने गा रही है, तो कभी नुकक्ड नाटक कर रही है देशभर की पुलिस ने कई तरीके अपनाए है.लेकिन तिरुपुर पुलिस ने घर से निकले चंद नौजवानों को ऐसी सजा दी है कि अब वे दोबारा घर से बहार कदम नहीं रखेंग
तिरुपुर : कोरोना वायरस की इस चेन को तोड़ने के लिए खुद प्रधानमंत्री लोगों से कई बार अपील कर चुके है कि लॉकडाउन का पालन करें, लेकिन कुछ लोग है जो कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे है और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस ऐसे लोगों को समझाने के लिए कभी गाने गा रही है, तो कभी नुकक्ड नाटक कर रही है देशभर की पुलिस ने कई तरीके अपनाए है.लेकिन तिरुपुर पुलिस(Tiruppur Police) ने घर से निकले चंद नौजवानों को ऐसी सजा दी है कि अब वे दोबारा घर से बहार कदम नहीं रखेंग.
सोशल मीडिया पर इन दिनों तिरूपुर पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है.इसमें आप देख सकते है कि स्कूटी पर तीन नौजवान सवार होते है.पुलिस उन्हे रोकती है.सवाल-जवाब होते हैं फिर बिना मास्क वाले इन लड़कों को पकड़कर एम्बुलेंस में डाला जाता है.वे डरते और घवराते है. उस जगह से बचकर निकालने चाहते है.क्योकि उन्हें यह एहसास कराया जाता है कि एम्बुलेंस में कोरोना के मरीज बैठे हैं.
#WATCH: Tamil Nadu Police put lockdown violators in an ambulance with a fake #COVID19 positive patient as punishment, in Tiruppur. (Video Source: Tamil Nadu Police) pic.twitter.com/fj8xEJPTXh
— ANI (@ANI) April 24, 2020
तिरूपुर पुलिस के अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी तारीफ कर कर रहे है.ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.बता दे, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लॉकडाउन लागू है.पीएम मोदी से लेकर देश की पुलिस भी लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है.लेकिन कुछ लोग है जो बंद का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते देश की पुलिस ऐसे तरीके अपना रही है.