34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर व लेह-कारगिल में पहली बार होगा वक्फ बोर्ड का गठन, अनुच्छेद 370 हटने से संभव हुई प्रक्रिया : मुख्तार अब्बास नकवी

नयी दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर और लेह-कारगिल में जल्दी ही वक्फ बोर्ड का गठन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यहां वक्फ बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

नयी दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर और लेह-कारगिल में जल्दी ही वक्फ बोर्ड का गठन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यहां वक्फ बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय वक्फ परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में नकवी ने कहा कि आजादी के बाद से जम्मू-कश्मीर और लेह-कारगिल में पहली बार वक्फ बोर्ड की स्थापना की जायेगी. उन्होंने बताया कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद यह संभव हो पाया है.

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड जम्मू-कश्मीर और लेह-कारगिल में मौजूद संपत्ति का समाज के हित में सही इस्तेमाल सुनिश्चित करेगा. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम’ के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर और लेह-कारगिल में वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए आर्थिक मदद मुहैया करायेगी.

नकवी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लेह-कारगिल में वक्फ की हजारों संपत्ति हैं और वक्फ की संपत्तियों का पंजीकरण करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इन वक्फ बोर्ड संपत्तियों के डिजिटलीकरण और जिओ टैगिंग/जीपीएस मैपिंग का काम शुरू हो चुका है. इस काम को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि आज की बैठक में राज्यों को कहा गया है कि वे अपने राज्यों में वक्फ की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और उन पर अतिक्रमण करनेवाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें. इस संबंध में काम की प्रगति की समीक्षा के लिए केंद्रीय वक्फ बोर्ड की टीम इन राज्यों का दौरा करेगी.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम’ के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर और लेह-कारगिल में वक्फ की जमीन पर अन्य राज्यों की तर्ज पर स्कूल, कॉलेज, प्रौद्योगिकी संस्थान, पॉलिटेक्निक, लड़कियों के लिए छात्रावास, अस्पताल, बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन ‘सद्भाव मंडप’ हुनर हब, सामान्य सेवा केंद्र और अन्य आधारभूत अवसंरचना का निर्माण करेगी. इसकी मदद से महिलाओं सहित तमाम जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel