Twitter के अधिकारियों की गिरफ्तारी तय!, सरकार और माइक्रो ब्लागिंग साइट के टकराव में Koo App को क्या मिला?

Indian Govt vs Twitter: नए कृषि कानूनों (Farms Law) पर जारी संग्राम के बीच बहुत कुछ देखा और सुना गया. 26 जनवरी (Republic Day) के उत्पात के बाद किसान आंदोलन (Farmers Protest) से कई संगठन अलग हो गए. वहीं, एक दिन पहले पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा में कृषि कानूनों को बदलते दौर के लिए जरूरी बताया. इन सबके बीच सरकार (Indian Government) और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) भी है. दरअसल, लाल किला हिंसा के बाद सरकार ने ट्विटर पर नजर टेढ़ी कर रखी है. दोनों के बीच बढ़ती तकरार के बीच कई विवादित अकाउंट्स (Twitter Accounts) बैन करने के लिए चिट्ठी लिखी गई. इन सबके बीच देसी एप कू (Koo App) का जलवा देखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 2:37 PM

Kisan Andolan: Twitter  और सरकार के बीच बढ़ा टकराव, Koo App को कितना फायदा? | Prabhat Khabar

Indian Govt vs Twitter: नए कृषि कानूनों (Farms Law) पर जारी संग्राम के बीच बहुत कुछ देखा और सुना गया. 26 जनवरी (Republic Day) के उत्पात के बाद किसान आंदोलन (Farmers Protest) से कई संगठन अलग हो गए. वहीं, एक दिन पहले पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा में कृषि कानूनों को बदलते दौर के लिए जरूरी बताया. इन सबके बीच सरकार (Indian Government) और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) भी है. दरअसल, लाल किला हिंसा के बाद सरकार ने ट्विटर पर नजर टेढ़ी कर रखी है. दोनों के बीच बढ़ती तकरार के बीच कई विवादित अकाउंट्स (Twitter Accounts) बैन करने के लिए चिट्ठी लिखी गई. इन सबके बीच देसी एप कू (Koo App) का जलवा देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version