कोरोना से जंग : पीएम मोदी ने प्रणब दा, मनमोहन, मुलायम और ममता दीदी को किया फोन

कोरोना वायरस से इस जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राजनीतिक दलों और समाज के हर तबके से कोरोना से बचाव पर चर्चा कर रहे है. इस कड़ी में मोदी ने रविवार को देश के जीवित पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत की, वही इसके अलावा उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलो के नेताओं से भी फोन पर चर्चा की

By Mohan Singh | April 5, 2020 3:48 PM
an image

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस से इस जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राजनीतिक दलों और समाज के हर तबके से कोरोना से बचाव पर चर्चा कर रहे है. इस कड़ी में मोदी ने रविवार को देश के जीवित पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत की, वही इसके अलावा उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलो के नेताओं से भी फोन पर चर्चा की

पीएमओ के सूत्र के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से बात की, इसके बाद प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एस जी देवगौड़ा से बात की.

मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ,अखलेश यादव, और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बीजू जनता दल सुप्रीमो और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और तेलंगाना के सीएम केसीआर से भी फोन पर बात की

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर अब तक उठाए गए सभी कदमों के बारे में बताया और कहा कि उनके पास जो सुझाव है वह जरूर साझा करें. पिछले कुछ दिनों में मोदी ने समाज के हर तबके से कोरोना वायरस से बचाव पर सुझाव मांग रहे है

बता दें, पीएम मोदी 8 अप्रैल को संसद में पांच सांसदों वाली विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे.संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री आठ अप्रैल को सुबह 11 बजे सदन में उन विभिन्न पार्टियों के नेताओं से बातचीत करेंगे, जिनके लोकसभा और राज्यसभा में पांच या इससे अधिक सदस्य हैं. माना जा रहा है कि बैठक के दौरान राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सहित कोरोना वायरस के संकट पर चर्चा होगी.

भारत में कोरोना के अब तक 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके है और 75 लोगों की मौत हो चुकी है उसके साथ ही कोरोना से संक्रमित 267 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.कोरोना संक्रमण से अब तक मौतों में बुजुर्गों की संख्या अधिक है. कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 200 देशों में फैल चुका है

Exit mobile version