भगोड़े अमृतपाल सिंह का खुलेगा हर राज! बॉडीगार्ड गोरखा बाबा के बाद अब बलवंत सिंह गिरफ्तार
Amritpal Singh Operation: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को शरण देने के मामले में बलवंत सिंह नाम के शख्स को खन्ना से गिरफ्तार किया है.
Amritpal Singh Operation: खालिस्तान का ख्वाब देखने वाला भगोड़ा अमृतपाल सिंह अब तक फरार है, लेकिन उसकी मदद करने वालों की धर-पकड़ जारी है. इसी कड़ी में एक और गिरफ्तारी हुई है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को शरण देने के मामले में बलवंत सिंह नाम के शख्स को खन्ना से गिरफ्तार किया है.
गोरखा बाबा ने अमृतपाल सिंह को लेकर किए कई चौंकाने वाले खुलासे
बताते चलें कि हाल ही में गोरखा बाबा को खन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसने वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के गनमैन एवं बॉडीगार्ड तेजिंदर सिंह गोरखा से पूछताछ के दौरान खन्ना पुलिस ने कई खुलासे किए थे. वहीं, अब तेजिंदर सिंह गोरखा को पनाह देने वाले व्यक्ति बलवंत सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बलवंत सिंह कुल्ही गांव का रहने वाला है. हालांकि, पुलिस को अभी तक बलवंत सिंह का अमृतपाल सिंह के साथ कोई कनेक्शन नहीं मिला है, फिर भी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Crackdown on Waris Punjab De's Amritpal Singh | Balwant Singh, the man who had harboured Tajinder Singh Gill aka Baba Gorkha – a close associate of Amritpal Singh – has been arrested, confirms Khanna Police. His questioning is underway, but no connection between Amritpal Singh… pic.twitter.com/E00RFOAS56
— ANI (@ANI) March 26, 2023
अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
बताते चलें कि खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी कड़ी में तीन दिन पहले पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खास सहयोगी को गिरफ्तार किया था जो उसके निजी सुरक्षा घेरे का हिस्सा था. पुलिस उपाधीक्षक हरसिमरत सिंह ने बताया था कि लुधियाना जिले में खन्ना क्षेत्र के मंगेवाल गांव का रहने वाला तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोरखा बाबा वारिस पंजाब दे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद से फरार चल रहा था.
अजनाला कांड में शामिल था गोरखा बाबा
उल्लेखनीय है कि तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा गैर लाइसेंसी हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें एवं वीडियो शेयर करता रहता था. गोरखा बाबा के खिलाफ आईपीसी की धारा-188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि अजनाला प्रकरण में तेजिंदर सिंह गिल भी अमृतपाल सिंह के साथ शामिल था. तेजिंदर सिंह गिल काफी समय से अमृतपाल सिंह के गनमैन के रूप में काम करता था. लड़ाई-झगड़े और शराब तस्करी के मामले में तेजिंदर सिंह पहले भी सजा भुगत चुका है.