मुख्य बातें
Watch all Planets in the Sky Tonight नयी दिल्ली : ब्रह्मंड रहस्यों से भरा पड़ा है. हर कोई इसके रहस्यों को जानने समझने की इच्छा रखता है. पिछले महीने आसमान में कई अनोखे खगोलीय घटनाएं देखने को मिली. वहीं शनिवार की रात यानी कि 8 अगस्त 2020 को हमारे सौरमंडल के सभी आठों ग्रह एक साथ आकाश में नजर आने वाले हैं. शनिवार की रात 9 बजे के बाद 8 घंटे की अवधि में आकाश में पृथ्वी के उपग्रह सोम ‘चंद्रमा’ के साथ ग्रह बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति और शनि के दर्शन होंगे और इसके अगले दिन सुबह सूर्योदय होते ही रवि ‘सूर्य’ के दर्शन भी किये जा सकेंगे.
