Watch Video : यदि आप रेस्टोरेंट में नॉन वेज खाने के शौकीन हैं तो इस वीडियो पर एक नजर जरूर डाल लें. जी हां…उसके बाद शायद आपका मन बदल जाए. दरअसल, इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर उर्वशी अग्रवाल ने एक वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कथित तौर पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी पंकज ओझा द्वारा फूड टेस्ट किया जा रहा है. वीडियो में ओझा रेस्टोरेंट के स्टोर में नजर आ रहे हैं. इसमें वे वहां मौजूद लोगों से सवाल पूछ रहे हैं.
RAS के अधिकारी पंकज ओझा को सवाल करते हुए वीडियो में सुना जा सकता है. वे कहते हैं, ”यह कितने दिनों पुराना है, इसे फ्रीजर में रखा गया है… यह एक चिंताजनक स्थिति है. ये बहुत दिनों से यहां रखा गया है. इसमें ग्रेवी के साथ कच्चे चिकन को रखा गया है. बहुत ही अलार्मिंग सिचुएशन है. लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.” आरएएस अधिकारी बाद में गंदे पानी में रखे पनीर के टुकड़े का टेस्ट करते हैं, जिसे वे बदबूदार बताते हैं. देखें पूरा वीडियो
वायरल वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने सवाल किया- खाने को कैसे तैयार किया जा रहा है, यह देखने के लिए हमारे पास ओपन कैमरे वाली रसोई क्यों नहीं हो सकती? एक अन्य यूजर ने लिखा- उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.