Watch Video: पेट चीरकर गर्भ से बच्चे को कैसे निकालते हैं डॉक्टर, देखें वीडियो
Watch Video: मातृत्व के एहसास से, जो फूले ना समाती है. नौ माह तक गर्भ में ,बच्चे को रक्तपान कराती है.
Watch Video: धरती से बड़ा दर्जा मां को दिया गया है. 9 महीने अपने बच्चे को गर्भ में पालने के दौरान मां अनेकों दर्द और कष्ट सहती हैं. उस पीड़ा और दर्द का अंदाजा हम नहीं लगा सकते. लेकिन सोचिए, जब एक मां अपने बच्चे को जन्म देती है तो उन्हें कितना दर्द और पीड़ा से गुजरना पड़ता है. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, जिसमें एक डॉक्टर ऑपरेशन कर मां की गर्भ से बच्चे को बाहर निकाल रही हैं. इस वीडियो को देख कर रूह कांप जाती है. यह वीडियो drpraveena_the_cosmetic_gynae नाम के इंस्टाग्राम आईडी से शेयर की गई है.
मातृत्व के एहसास से ,
जो फूले ना समाती है.
नौ माह तक गर्भ में.
बच्चे को रक्तपान कराती है.
विशेष सूचना- यह वीडियो मनोरंजन के लिए नहीं है. इस वीडियो के उस मर्म पर ध्यान दीजिए, जो केवल एक मां समझ सकती है. वीडियो को देखिए और मां के प्रति कृतज्ञ बनिए. मां का सम्मान करिए.
इसे भी पढ़ें: 4500 करोड़ के महल में रहने वाली अनन्या कौन है?
इसे भी पढ़ें: आज 3 राज्यों में छुट्टी, स्कूल-ऑफिस बंंद