8 सेकेंड और हवाई जहाज में तेज धमाका, देखें वीडियो
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में एक हवाई जहाई लैडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई.
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब थाईलैंड से उड़ान भरने वाला जेजू एयर का विमान, जिसमें 175 यात्री और 6 क्रू सदस्य सवार थे, लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान रनवे से फिसलते हुए दूर तक खिसकता है और एक फेंसिंग से टकरा जाता है. टकराने के बाद विमान में जोरदार धमाका होता है, जिससे इसके टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं. हादसे के तुरंत बाद विमान में आग लग गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.