Watch Video: बजट से पहले स्पीकर ने अखिलेश यादव को डांटा, देखें वीडियो

Watch Video: आइए जानते हैं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को क्यों लगाई फटकार?

By Aman Kumar Pandey | February 1, 2025 3:12 PM
an image

Watch Video: बजट सत्र से पहले महाकुंभ हादसे को लेकर संसद में विपक्षी सांसदों ने तीव्र विरोध किया. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके सभी सांसदों ने सरकार से यह मांग की कि महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए लोगों की सूची सार्वजनिक की जाए. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने ‘मरने वालों की सूची दो’ और ‘हिंदू विरोधी सरकार नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाए. सपा सांसदों के विरोध के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण देना शुरू किया, लेकिन इसके बीच में ही सपा और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने विरोध करते हुए वॉकआउट कर दिया.

ओम बिड़ला ने लगाई फटकार

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अखिलेश यादव को फटकार लगाते हुए कहा कि अखिलेश जी संसद की मर्यादा बना के रखें मैं, आपको मौका दूंगा. इसके बाद सपा और अन्य सांसदों ने संदन से वॉकआउट कर दिया.

महाकुंभ हादसा मौनी अमावस्या की रात हुआ था, जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई थी. प्रशासन ने 25 मृतकों की शिनाख्त कर ली है, जबकि 24 की शिनाख्त अभी बाकी है. इस हादसे को लेकर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार मृतकों के आंकड़े छिपा रही है और महाकुंभ में हुई अव्यवस्था के मुद्दे को नज़रअंदाज कर रही है. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त है और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए शवों के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं.

अखिलेश यादव ने इस मामले पर संसद में हंगामे के संकेत पहले ही दे दिए थे. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि बजट से पहले महाकुंभ हादसे पर चर्चा की जाएगी. लोकसभा में अखिलेश के 37 सांसद हैं, जो इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांग रहे थे. अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने महाकुंभ के आयोजन में केवल निमंत्रण देने पर ध्यान दिया और अब मौत के आंकड़ों को छुपाने का प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें: मालामाल होगा भारत, यूपी के इस जिले में मिला कच्चे तेल का भंडार! खुदाई शुरू

Exit mobile version