Video: आर्टिकल 370 मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी बवाल, हाथापाई और धक्का-मुक्की का देखें वीडियो 

Video: जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 बहाली मुद्दे में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान विधायकों के बीच हाथा पाई और धक्का मुक्की भी हुई.

By Aman Kumar Pandey | November 8, 2024 12:30 PM
an image

Video: जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के 5वें दिन सदन शुरू होते ही अनुच्छेद 370 बहाली मामले पर जमकर बवाल हो गया. बारामूला लोकसभा सीट से सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने विधानसभा से बाहर निकाला. सदन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार आर्टिकल 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है. जम्मू कश्मीर विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्षी  विधायकों के बीच अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग को लेकर बवाल हुआ. इस दौरान सदन में धक्का मुक्की और हाथापाई भी देखने को मिला. विधानसभा में यह हंगामा आर्टिकल 370 की बहाली से जुड़े 2 प्रस्तावों को लेकर हो रहा है. 

बीजेपी विधायकों को जम्मू कश्मीर विधानसभा वेल से बाहर निकालते मार्शल

CM उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा? 

एजेंसी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूरे विवाद पर कहा, “5 अगस्त 2019 को जो हुआ था, वो हमें मंजूर नहीं है. वो हमारे साथ बात चीत करके नहीं किया गया था. कुछ लोग कह रहे थे कि हम वो मुद्दा भूल गए. हम धोखा देने वाले लोग नहीं हैं, फर्क ये है कि हम कानून जानने वाले लोग है. हम जानते हैं, कैसे चीजें एसेंबली के जरिए लाई जाए.”

BJP विधायक ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में लगाए भारत माता जय के नारे

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा विधायकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. कुपवाड़ा से पीडीपी विधायक द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली पर बैनर दिखाए जाने के बाद सदन में हंगामा हुआ.

Exit mobile version