Watch Video: कैमरा कभी-कभी ऐसे अद्भुत दृश्यों को कैद कर लेता है, जिन पर अपनी आंखों से विश्वास करना मुश्किल होता है. आज के वायरल वीडियो में एक ऐसा ही चमत्कार देखा जा सकता है, जहां एक सांप Anaconda के मुंह में जाने के बाद भी जिंदा बचकर बाहर आ गया. आमतौर पर एनाकोंडा के मुंह से कोई जीवित नहीं बचता, लेकिन इस वीडियो में यह सांप उसके पेट से निकलने में कामयाब हो गया. यह दृश्य बेहद चौंकाने वाला है.
एनाकोंडा के मुंह से जीवित निकला सांप
इस अद्भुत घटना को PREDATOR VIDS नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक बड़ा एनाकोंडा पानी के किनारे अपने मुंह में एक सांप को पकड़े हुए है. ऐसा लग रहा था कि सांप एनाकोंडा का शिकार बन चुका है. तभी अचानक एक चमत्कार होता है और एनाकोंडा अपने मुंह से उस सांप को बाहर निकालने लगता है. ऐसा प्रतीत होता है कि एनाकोंडा ने इस जीवित सांप को निगलने में असमर्थता जताई और उसे बाहर उगल दिया. वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही सांप को मुक्ति मिली, वह तेजी से भाग गया.
इसे भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद हाई टेंशन तार पकड़कर व्यक्ति ने की आत्महत्या, देखें वीडियो
लोग इस वायरल वीडियो को देखकर हैरान हैं
यह घटना कहां और कब हुई, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन यह वीडियो 12 जनवरी को एक्स पर अपलोड किया गया था और कुछ ही घंटों में इसे 6 लाख 51 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “इसने तो हैरान कर दिया,” जबकि दूसरे ने कहा, “मुंह में जाने के बाद भी बच गया, इसलिए यह विजेता है.”