Hostel Girls Dance Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हॉस्टल में मौजूद लड़कियां डांस करतीं नजर आ रहीं हैं. वीडियो को @niidhi_0.0 नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे लोग पसंद कर रहें हैं. लोगों को यह इतना पसंद आ रहा है कि 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लाइक्स वीडियो को मिल चुके हैं. वायरल क्लिप में लड़कियों को नए साल का जश्न मनाते देखा जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा- वार्डन आई थी रोकने, उन्हें हीं डांस करवा दिया. लड़कियां पॉपुलर बॉलीवुड गाना- बीड़ी जलाइले…पर डांस कर रहीं हैं. देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि लड़कियां नाच रहीं थीं, तभी वार्डन वहां पहुंचती हैं. डांस और म्यूजिक को बंद करने को कहती हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता बल्कि लड़कियां वॉर्डन से जिद कर बैठतीं हैं. उन्हें भी अपने साथ डांस करने के लिए मना लेती हैं. बस फिर क्या था, वॉर्डन भी लड़कियों के साथ डांस करने लगतीं हैं.