Loading election data...

Water Crisis: कर्नाटक के कई इलाकों में गंभीर जल संकट, एक टैंकर पानी के लिए चुकाने पड़ रहे 1600 से 2000 रुपये

Water Crisis: गर्मी की शुरुआत से पहले ही कर्नाटक के कई इलाकों में गंभीर जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. एक टैंकर पानी के लिए लोगों को 1600 से 2000 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | March 8, 2024 10:38 AM

Water Crisis: कर्नाटक में गंभीर जल संकट को ऐसे समझ सकते हैं कि लोग अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए पानी जुटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सिलिकॉन सिटी क्षेत्र गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है. कर्नाटक के शहरी क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी सुरेश ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में जल संकट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीने से उनके इलाके में निगम से पानी नहीं मिला है. उन्होंने बताया, उनके इलाके में कावेरी कनेक्शन दिया गया है, जिससे फायदा हो रहा है. लेकिन पानी के लिए 2-3 दिन पहले बुकिंग करनी होती है. सुरेश ने बताया, एक टैंकर पानी के लिए 1600-2000 रुपये चुकाने पड़ते हैं, इसके बावजूद पानी उपलब्ध नहीं हो रहे. पानी खरीदने के अलावा हमारे पास पानी का कोई अन्य स्रोत नहीं है. हमारे पास पीने के लिए भी पानी नहीं है. गर्मियों में और परेशानी बढ़ जाएगी.

Water Crisis: 3 से 4 दिन में लोग नहा रहे हैं

कर्नाटक के रहने वाले सुरेश ने बताया कि एक घड़ा पानी के लिए 20 से 30 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं, तब भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 3 से 4 दिन में हम एक बार नहा रहे हैं. उन्होंने सरकार से जल संगट पर ध्यान देने की गुहार लगाई. सुरेश ने बताया कि गंभीर जल संकट से गर्मी में लोगों की मौत भी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version