Wayanad By Election Result 2024 : वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी को बंपर बढ़त, विरोधी पस्त
Wayanad By Election Result 2024 : प्रियंका गांधी अपनी चुनावी पारी का आगाज कर रही हैं. वायनाड लोकसभा सीट के रिजल्ट का हाल जानें
Wayanad By Election Result 2024 : वायनाड सीट से शुरुआती रुझानों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बढ़त बना ली है. उनकी बढ़त 60 हजार के पार पहुंच चुकी है. प्रियंका गांधी का मुकाबला बीजेपी की नव्या हरिदास और वाम मोर्चा (CPI) के सत्यन मोकेरी से हैं. दोनों ही उम्मीदवार प्रियंका से लगातार बड़े अंतर से पिछड़ते दिख रहे हैं.
इस सीट पर उपचुनाव में लगभग 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में दर्ज मतदान से कम रहा. प्रियंका अपनी चुनावी पारी का आगाज कर रही हैं.
इस आम चुनाव में प्रियंका के भाई राहुल गांधी वायनाड में कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उस दौरान क्षेत्र में 74 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में जब राहुल पहली बार वायनाड से मैदान में उतरे थे, तब वहां 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था.
वायनाड लोकसभा क्षेत्र के तहत सात विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें वायनाड जिले की मनंतावाडी (सुरक्षित), सुल्तान बथेरी (सुरक्षित) और कलपेट्टा, कोझिकोड जिले की तिरुवमबाडी तथा मलप्पुरम जिले की ईरानद, निलांबुर और वंडूर सीट शामिल हैं. लोकसभा चुनावों में रायबरेली से जीत के बाद राहुल गांधी के वायनाड सीट खाली करने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया. वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कुल 16 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है.
Wayanad Result 2024 : राहुल गांधी ने वायनाड को खारिज कर दिया
चुनाव नतीजों से पहले वायनाड उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कहा, ”पिछली बार राहुल गांधी वायनाड से जीते थे, लेकिन उन्होंने इस मंडल को खारिज कर दिया. रायबरेली को बरकरार रखा. इस बार मतदान प्रतिशत कम हुआ क्योंकि भूस्खलन की घटना के बाद वे चुनाव का सामना करने के मूड में नहीं थे. अगर लोगों को वायनाड में विकास चाहिए, तो वे एनडीए का चयन करेंगे.