26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wayanad Landslide : अपनी शादी के लिए कुछ पैसे जोड़ने पहुंचा था बिहार का रंजीत लेकिन…

Wayanad Landslide : केरल में भूस्खलन के बाद से कई लोग लापता हैं. इन लापता लोगों में बिहार के कुछ लोग भी शामिल हैं. उनकी तलाश में परिजन यहां पहुंचे हैं.

Wayanad Landslide : केरल में भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. रविवार को राहत बचाव का छठा दिन है. 1,300 से अधिक बचावकर्मी मलबे में अब भी ‘जिंदगी’ की तलाश कर रहे हैं. भारतीय सेना और वायुसेना के जवान, एनडीआरएफ के साथ पुलिसकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं. बिहार के कुछ लोग अभी भी इस मलबे में दबे हुए हैं जिनकी तलाश में उनके परिजन पहुंचे हैं.

02081 Pti08 02 2024 000327B
Wayanad: officials during a search and rescue operation at a landslide-hit area, in wayanad district

बिहार के रंजीत समेत अन्य तीन लापता

दरअसल, केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को भीषण भूस्खलन की घटना हुई. लापता लोगों में बिहार का रहने वाला रंजीत भी शामिल है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में उसकी शादी होने वाली थी. अपनी शादी से पहले कुछ पैसे कमाने के लिए वह यहां आया था, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. भूस्खलन के बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. रंजीत की तलाश में उसके चचेरे भाई रवि कुमार यहां पहुंचे हैं. रवि कुमार ने एक टीवी चैनल पर मामले को लेकर बात की. उसने कहा कि उनका चचेरा भाई भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में काम कर रहे बिहार के छह लोगों में से एक था. इनमें से दो ठीक हैं. एक महिला का शव बरामद हो चुका है. रंजीत समेत अन्य तीन लापता हैं.

Read Also : Wayanad Landslides: केरल में भूस्खलन से अबतक 308 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी, मदद के लिए बढ़े हाथ

02081 Pti08 02 2024 000411A
Wayanad: a military dog squad during the search and rescue operations at the landslide-hit chooralmala, in wayanad district

रंजीत की शादी तय हो चुकी थी और…

बातचीत के क्रम में रवि के आंसू निकल आए. नम आंखों से उसने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई को काम के लिए वायनाड न जाने की सलाह दी थी, क्योंकि वहां भारी बारिश का दौर जारी था. रंजीत की शादी तय हो चुकी थी. अक्टूबर-नवंबर में उसकी शादी होनी थी. उसने कहा कि वह अपनी शादी से पहले कुछ पैसे कमाने के लिए यहां आया था. लेकिन, कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. रंजीत की तलाश में केरल सरकार और स्थानीय लोगों से काफी मदद मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें