Wayanad Landslide News: केरल के वायनाड में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा ने जमकर तबाही मचाई है. यहां के कई इलाके इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित है. भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 140 से ज्यादा हो चुकी है और लागतार बढ़ती जा रही है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. इस दुर्घटना के बाद मृतकों को मुआवजे की घोषणा भी की है. इसके साथ ही घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार ने दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है.
खराब मौसम की वजह राहुल और प्रियंका का दौरा स्थगित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का वायनाड दौरा स्थगित हो गया है. इसके पीछे की वजह लगातार बनी हुई खराब मौसम की स्थिति और लगातार होने वाली बारिश है. जिसके चलते अभी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, वायनाड का दौरा नहीं कर पाएंगे.
Also Read: Stock Market: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 81,455 के पार
केरल सरकार ने की दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा
केरल के वायानाड में जान गवांने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए. केरल सरकार ने प्रदेश में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार इस घटना से बहुत दुखी है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है और संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. बताते चलें कि राजकीय शोक की घोषणा मुख्य सचिव वी. वेनू द्वारा एक आधिकारिक अधिसूचना में की गई है. जिसके अनुसार केरल में 30 और 31 जुलाई दो दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा.
भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही
वायनाड में मंगलवार को हुए इस लैंडस्लाइड ने भयंकर तबाही मचाई है. भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने से कई मकान नष्ट हो गए. इसके साथ ही कई जलाशयों में पानी भर गया और कई पेड़ भी उखड़ गए. यदि इस लैंडस्लाइड से प्रभावित इलाकों की बात करें तो इनमें मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा गांव शामिल हैं.
अब तक 140 लोगों से ज्यादा की गई जान
वायनाड भयंकर तबाही का मंजर जारी है. भूखलन से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बता दें कि जैसे-जैसे कीचड़ और बालू की परत को हटाया जा रहा है. अब तक इस हादसे में 140 लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है. वहीं, सैकड़ों लोग हादसे में घायल हुए हैं. राहत और बचाव टीम ने आशंका जाहिर की है कि मलबे के नीचे अभी भी सैकड़ों लोग दबे हो सकते हैं.