Loading election data...

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प, लाठीचार्ज में प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार घायल

उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में एसपी कार्यालय पर भाजपा नेता सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में संदेशखाली हिंसा के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था. पुलिस सुकांत को वापस होटल पहुंचाने की कोशिश कर रही थी. तभी झड़प हुई.

By Mithilesh Jha | February 15, 2024 11:48 AM
an image

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई. भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार घायल हो गए.

पुलिस ने सुकांत मजूमदार को अस्पताल पहुंचाया

पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बशीरहाट एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच से पुलिसकर्मी सुकांत मजूमदार को उस होटल में वापस ले जाने की कोशिश कर रहे थे, जहां वह ठहरे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

बशीरहाट के होटल में ठहरे थे सुकांत मजूमदार

पुलिस ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में भाजपा नेता सुकांत मजूमदार एक होटल में ठहरे थे. संदेशखाली में हुई हिंसा के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस उन्हें वापस होटल पहुंचाने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी झड़प हो गई.

Also Read: पश्चिम बंगाल : संदेशखाली की 7 ग्राम पंचायतों में 19 तक निषेधाज्ञा, भाजपा अध्यक्ष के होटल की सुरक्षा कड़ी

पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज

पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें सुकांत मजूमदार चोटिल हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई का एक वीडियो सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जारी हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि सुकांत मजूमदार अचेत अवस्था में कार में लेटे हैं. मीडियाकर्मी उनसे बात करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, एक कार में बैठा एक सुरक्षाकर्मी उन्हें जगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सुकांत मजूमदार कार में बेसुध पड़े हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल : शुभेंदु अधिकारी समेत अन्य भाजपा विधायकों को पुलिस ने संदेशखाली जाने से रोका

देवांशु भट्टाचार्य ने सुकांत मजूमदार पर लगाए गंभीर आरोप

बंगाल में सत्तारूढ़ अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता देवांशु भट्टाचार्य ने इसे दिल्ली में किसान आंदोलन से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने पूरे विस्तार से घटनाक्रम समझाने की भी कोशिश की. कहा कि सबसे पहले स्मृति ईरानी ने बंगाल विरोधी बयान दिया, ताकि हंगामा हो. इसके बाद डॉ सुकांत मजूमदार भीड़ के साथ बशीरहाट एसपी कार्यालय पर हिंसा फैलाने के लिए पहुंचे.

बंगाल की शांति में खलल नहीं डाल पाएंगे सुकांत : भाजपा

उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बशीरहाट एसपी ऑफिस के बाहर लगी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. पुलिसवालों पर पत्थर फेंके. साथ ही निरीह महिलाओं को चोटिल कर दिया. देवांशु भट्टाचार्य ने आगे लिखा कि अगर आप ये सोचते हैं कि बंगाल की शांति में खलल डालकर आप दिल्ली के किसान आंदोलन से लोगों का ध्यान भटका सकते हैं, तो आप मुगालते में हैं. बता दें कि मंगलवार को प्रदर्शनकारियों को बशीरहाट में खदेड़ दिया गया था. बुधवार को इन्होंने फिर प्रदर्शन शुरू कर दिया, तो पुलिस को झड़प के बाद लाठीचार्ज करना पड़ा.

Exit mobile version