कोलकाता नगर निगम चुनाव: राज्यपाल से मिले सुवेंदु अधिकारी, बोले- टीएमसी के एक-एक गुंडे ने दिए 8 से 10 वोट

Kolkata Municipal Elections कोलकाता नगर निगम के लिए रविवार को सुबह 7:30 बजे से वोटिंग शुरू हुई. मतदान के दौरान सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर छिटपुट हिंसा की खबरें आती रही. इन सबके बीच, राज्यपाल से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल के एलओपी सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 9:50 PM

Kolkata Municipal Elections Updates कोलकाता नगर निगम (KMC Polls) के लिए रविवार को सुबह 7:30 बजे से वोटिंग शुरू हुई. मतदान के दौरान सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर छिटपुट हिंसा की खबरें आती रही. इन सबके बीच, राज्यपाल से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल के एलओपी सुवेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है

कोलकाता नगर निगम चुनाव को लेकर प​श्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने के बाद विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीएमसी की कैडर है. पुलिस को सीएम ममता बनर्जी का निर्देश था कि खाली हाथ रहो और टीएमसी के गुंडों का संरक्षण करो. उन्होंने कहा कि 30-40 फीसदी बाहर के वोटर लेकर मतदान हुआ है.

विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी के एक-एक गुंडे ने 8 से 10 वोट दिए. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव अमान्य किया जाए. हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं. हम कोर्ट में सबूत जमा करने के लिए तैयार हैं. हम मांग करते हैं कि इस केएमसी चुनाव को शून्य और शून्य घोषित किया जाए. हम 23 दिसंबर को अदालत की सुनवाई में सबूत और वीडियो क्लिप जमा करने के लिए तैयार हैं. सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस में धांधली ने टीएमसी के गुंडों को गुंडागर्दी करने की पूरी आजादी दे दी है.

Also Read: कोलकाता नगर निकाय चुनाव के दौरान बम विस्फोट में 3 घायल, एक गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version