WB School Reopen: दुर्गा पूजा के बाद स्कूल खोलने की तैयारी, CM ममता बनर्जी ने शेयर की प्लानिंग
सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद बंगाल में स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं. अभी, पश्चिम बंगाल में कोरोना संकट नियंत्रण में है. राज्य में संक्रमण की दर घटकर एक फीसदी हो गई है. सब ठीक रहने पर दुर्गा पूजा के बाद स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे.
कोरोना संकट के मामले घटने के बाद कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. अब, बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया है. सोमवार को नबान्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद बंगाल में स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं. अभी, पश्चिम बंगाल में कोरोना संकट नियंत्रण में है. राज्य में संक्रमण की दर घटकर एक फीसदी हो गई है. सब ठीक रहने पर दुर्गा पूजा के बाद स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद स्कूल-कॉलेज को सैनेटाइज किया जाएगा. स्कूल-कॉलेज खोलने के पहले तीसरी लहर का ध्यान भी रखा जाएगा. अगर किसी तरह स्थिति बिगड़ती है तो स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला टाला भी जा सकता है. अभी बंगाल में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है. राज्य सरकार वैक्सीनेशन अभियान भी चला रही है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण को देखें तो अब काफी हद तक मामलों में कमी आई है. इन सबके बीच राज्य सरकार ने कोरोना संकट को लेकर पाबंदियां 31 अगस्त तक बढ़ाई है. इस दौरान लोकल ट्रेनों के परिचालन पर फैसला नहीं लिया गया है. देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों के घटने के बाद स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संकट की स्थिति काफी हद तक नियंत्रित हैं. लिहाजा, राज्य सरकार रियायत देने का फैसला कर रही है.