अभी हम वयस्कों के वैक्सीनेशन पर फोकस कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य यह है कि 30 नवंबर तक वैक्सीन का पहला डोज 30 प्रतिशत लोगों को मिल जाये. उक्त बातें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव मनोहर अग्नानी ने तब कही जब उनसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने वैक्सीन के बूस्टर डोज के बारे में पूछा.
80% single dose & 39% double doses covered. Under 'Har Ghar Dastak', we want the first dose coverage to reach 90% b 30th Nov & max for 2nd dose: Manohar Agnani, Addl Secy, Union Health Ministry during online interactive session on ongoing 'Har Ghar Dastak' campaign.
(File pic) pic.twitter.com/3ux5NqWr5J
— ANI (@ANI) November 12, 2021
‘हर घर दस्तक’ अभियान पर ऑनलाइन इंटरैक्टिव सत्र के दौरान मनोहर अग्नानी ने कहा कि हम अभी देश में वयस्कों को वैक्सीन का दोनों डोज देने पर फोकस कर रहे हैं. 30 नवंबर तक 90 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक देने का टारगेट है. वहीं दूसरे डोज को हम अधिक से अधिक लोगों को देना चाहते हैं. हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत ही सरकार ने उन लोगों को वैक्सीन लेने के लिए उत्साहित करने के लिए की है, जो अबतक वैक्सीन नहीं लिये हैं.
Also Read: राहुल गांधी का हिंदू और हिंदुत्व को नफरत फैलाने वाला कहना संयोग नहीं, प्रयोग है : संबित पात्रा
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज कहा कि हर घर दस्तक अभियान इसलिए शुरू किया है कि लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जाये और इसका फायदा देखने को मिल भी रहा है.
Posted By : Rajneesh Anand