Toll Tax: ‘हम खत्म करने वाले हैं टोल टैक्स…’ बोले नितिन गडकरी- अब सीधे अकाउंट से कटेगा पैसा

Toll Tax: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब हम टोल खत्म कर रहे हैं और सैटेलाइट बेस टोल कलेक्शन सिस्टम होगा. आपके बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे और जितनी सड़क आप तय करेंगे, उसी हिसाब से चार्ज लिया जाएगा.

By Pritish Sahay | March 27, 2024 11:09 PM
an image

Toll Tax: टोल टैक्स को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है. गडकरी ने कहा है कि पीएम मोदी सरकार टोल खत्म करने की सोच रही है. नागपुर में आज यानी बुधवार को गडकरी ने कहा कि हम टोल को खत्म करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अब अमेरिका की तरह अब यहां यह काम सैटेलाइट के जरिये होगा. इस सिस्टम के तहत गडकरी ने कहा कि रुपए सीधे आपके खाते से कटेंगे. यानी जो आदमी जितना सफर तय करेगा उसके खाते से उतना ही चार्ज लिया जाएगा. इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि इस सिस्टम से समय की बचत होगी.

समय और पैसे की होगी बचत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि हम बहुत जल्द टोल खत्म करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके बदले हम एक ऐसी  सैटेलाइट आधारित व्यवस्था करने जा रहे हैं जिससे आपके बैंक खाते से सीधे टोल टैक्स कट जाएगा. इस सिस्टम की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी की आप जितना सफर तय करेंगे उतना ही शुल्क कटेगा. इसके अलावा इस सिस्टम से टाइम और पैसे दोनों की बचत होगी.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब हम टोल खत्म कर रहे हैं और सैटेलाइट बेस टोल कलेक्शन सिस्टम होगा. आपके बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे और जितनी सड़क आप तय करेंगे, उसी हिसाब से चार्ज लिया जाएगा. इससे समय और पैसा बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहले मुंबई से पुणे जाने में 9 घंटे लगते थे, अब यह घटकर 2 घंटे रह गया है.

बढ़ने जा रहा है टोल टैक्स!

एक तरफ टोल टैक्स सेटेलाइट सिस्टम के तहत सीधे बैंक खाते से कटने की योजना पर पर काम हो रहा है. तो वहीं आने वाले समय में टोल टैक्स में इजाफे की बात भी हो रही है. बता दें आने वाले समय में टोल टैक्स और बढ़ सकता है. इससे हाईवे का सफर महंगा हो सकता है. दरअसल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल टैक्स बढ़ाने का ऐलान कर सकता है. टोल टैक्स बढ़ने का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा. 

पढ़ें अन्य खबरें

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने किया प्रभारियों का ऐलान, ओपी धनखड़ को दिल्ली तो संजीव चौरसिया बने यूपी के प्रभारी

BJP Seventh List: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की सातवीं लिस्ट, नवनीत राणा को दिया टिकट

Exit mobile version