‘हम बाढ़ के लिए चीन, भूटान को दोष नहीं देते’, हिमंत बिस्वा सरमा का केजरीवाल पर निशाना
असम के मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं विभिन्न बयान देख रहा हूं कि पानी हरियाणा और यूपी से आ रहा है. पानी को कोई भूगोल नहीं पता. हमें अरुणाचल प्रदेश, चीन और भूटान से भी पानी मिलता है, लेकिन हम उनकी आलोचना नहीं करते क्योंकि हमारा मानना है कि यह एक प्राकृतिक घटना है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि आप सरकार को दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति के लिए अन्य राज्यों को दोष नहीं देना चाहिए और समस्या को हल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. सरमा ने कहा कि चीन और भूटान के पानी के कारण असम में भी बाढ़ आती है लेकिन उनकी सरकार ने उनकी सरकारों को दोष देने के बजाय “वैज्ञानिक प्रतिक्रिया निर्धारित की है”.
आम आदमी पार्टी ने बाढ़ के लिए हरियाणा को जिम्मेदार ठहराया
दरअसल आम आदमी पार्टी ने केंद्र और हरियाणा की भाजपा नीत सरकारों पर हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ कर राष्ट्रीय राजधानी को बाढ़ संकट में डालने की साजिश रचने का आरोप लगाया. दिल्ली के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज, जिन्हें हाल ही में मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन की जगह लेने के लिए केजरीवाल के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था, ने हरियाणा सरकार से अन्य राज्यों, विशेषकर पूर्वी नहर जो यूपी को जाती है, को पानी नहीं दिए जाने पर सवाल उठाया.
हिमंत बिस्वा सरमा का बयान
वहीं आपने बयान पर असम के मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं विभिन्न बयान देख रहा हूं कि पानी हरियाणा और यूपी से आ रहा है. पानी को कोई भूगोल नहीं पता. हमें अरुणाचल प्रदेश, चीन और भूटान से भी पानी मिलता है, लेकिन हम उनकी आलोचना नहीं करते क्योंकि हमारा मानना है कि यह एक प्राकृतिक घटना है और हमें इसके लिए एक वैज्ञानिक प्रतिक्रिया तय करनी होगी, ”
अन्य राज्य सरकारों को दोष देने से समस्या का समाधान नहीं होने वाला- हिमन्त
राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ जैसी स्थिति पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच उन्होंने कहा, “अन्य राज्य सरकारों को दोष देने से समस्या का समाधान नहीं होने वाला है, यह आपकी समस्या है और आपको इसे स्वयं ही हल करना होगा.” इससे पहले दिन में, सरमा ने केजरीवाल को दिल्ली के लिए उनके पिछले निमंत्रण की याद दिलाते हुए उन पर कटाक्ष भी किया और कहा कि वह केजरीवाल के घर जाने के लिए तैयार हैं. भाजपा नेता ने दिल्ली के सिविल लाइंस में केजरीवाल के घर के पास जलभराव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मैं अभी भी निमंत्रण का इंतजार कर रहा हूं. छह महीने हो गए हैं. अगर आज निमंत्रण आता है, तो मैं उनके घर जाने के लिए तैयार हूं.”
हिमंत बिस्वा सरमा और केजरीवाल के बीच जुबानी जंग काफी पुरानी
केजरीवाल और हिमंत बिस्वा सरमा के बीच वाकयुद्ध महामारी के दौरान शुरू हुआ जब तत्कालीन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने असम के सीएम की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा को पीपीई किट विवाद से जोड़ा. केजरीवाल और हिमंत ने अपनी नौकरी के दावों को लेकर लड़ाई की और दिल्ली के सीएम ने अपने असमिया समकक्ष को दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों के दौरे के लिए निमंत्रण दिया. इस पर हिमंत ने कहा कि वह निमंत्रण स्वीकार करते हैं लेकिन वह उन जगहों पर जाएंगे जहां वह जाना चाहते हैं, न कि जहां केजरीवाल उन्हें ले जाना चाहते हैं.
केजरीवाल ने हिमंत बिस्वा सरमा पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप
जिसके बाद अप्रैल के महीने में केजरीवाल ने गुवाहाटी की रैली में कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप सरकारें मुफ्त बिजली दे रही हैं, और अगर यह पार्टी असम में सरकार बनाती है तो यहां भी ऐसा ही होगा. उन्होंने असम में सत्ता में आने पर राज्य के सभी बेरोजगार युवकों के लिए नौकरियों का वादा भी किया. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) 2015 में दिल्ली में सत्ता में आई और 2016 में बीजेपी असम में आई. केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार ने दिल्ली का चेहरा बदल दिया है. हेमंता बाबू ने सात साल में राज्य के लिए क्या किया है? जिसके बाद पलटवार करते हुए हिमन्त विस्वा ने कहा था, हिमंत ने कहा, ‘उन्होंने दिल्ली विधानसभा में मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे लेकिन मैं उन पर कार्रवाई नहीं कर सकता क्योंकि उन्हें नियमों के तहत संरक्षण प्राप्त है. मैंने उन्हें सदन के बाहर वही आरोप दोहराने की चुनौती दी थी और फिर मैं उन्हें अदालत में देखूंगा.
हिमंत बिस्वा सरमा ने केजरीवाल को दी थी मानहानि के मुकदमे की धमकी
उन्होंने आगे कहा, ‘यहां कुछ भी कहने की उनकी (केजरीवाल) हिम्मत नहीं हुई. उन्होंने बहुत अनाप-शनाप बोला लेकिन मेरे खिलाफ आरोपों पर कुछ नहीं कहा.’ असम के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि अगर केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो वह नहानि का मुकदमा का मुकदमा दायर करेंगे.
Also Read: Explainer: क्या है ‘ग्लोबल साउथ’ जिसे लेकर चिंतित हैं पीएम मोदी?