नयी दिल्ली: तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद हुई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत एनडीए सरकार की किरकिरी के बीच अमित शाह ने सरकार और सरकार के फैसलों का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि हमने गलत फैसले लिये हों, लेकिन हमारे इरादे नेक थे. हमारे इरादों में कोई खोट नहीं थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भ्रष्टाचारमुक्त सरकार दी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सात वर्ष में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है. जब भी कोई फैसला लिया जाता है, तो कोई भी उसकी मंशा पर सवाल खड़े नहीं कर सकता. फिक्की की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक यह रही है कि वह देश की विकास प्रक्रिया में 60 करोड़ लोगों को लेकर आयी, जो आजादी के बाद से विकास से वंचित थे और सरकार ने लोकतंत्र में उनका भरोसा बढ़ाने में मदद की.
उन्होंने कहा, ‘पिछले सात वर्ष में भ्रष्टाचार का एक भी उदाहरण नहीं रहा है. हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है. हमने कई फैसले लिये. उनमें एक या दो गलत हो सकते हैं. लेकिन कोई भी, यहां तक कि आलोचक भी यह कह नहीं सकते कि हमारी नीयत में खोट है.’ गृह मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव आये हैं और आजादी के बाद से देश की विकास प्रक्रिया से वंचित रहे 60 करोड़ लोगों को इसमें भागीदार बनाया गया.
Also Read: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर में, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक में होंगे शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक में कहा, ‘60 करोड़ लोग ऐसे थे, जिनका बैंक खाता नहीं था, उनके पास बिजली, गैस कनेक्शन या स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं थीं. मोदी सरकार ने ये सभी सुविधाएं उन्हें दी और इसने भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनका भरोसा बढ़ाने में मदद की.’
We may have made wrong decisions, but our intent was never wrong: Amit Shah
Read @ANI Story | https://t.co/qcIWFhgyel pic.twitter.com/Hkns4LqeVX
— ANI Digital (@ani_digital) December 17, 2021
नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और देश की 130 करोड़ आबादी की भागीदारी के कारण कोविड-19 महामारी को सीमित किया गया.
श्री शाह ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 बिना किसी खून-खराबे के हटा लिया जायेगा. किसी ने नहीं सोचा था कि राम जन्मभूमि विवाद शांतिपूर्ण तरीके से हल कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वामपंथी चरमपंथ लगभग खत्म हो गया है, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में काफी सुधार आया है, महत्वपूर्ण और नयी शिक्षा नीति बनायी गयी है और अगले 100 वर्ष को ध्यान में रखते हुए जल नीति भी बनायी गयी है.
उन्होंने कहा, ‘एक भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जो मोदी सरकार ने नहीं छुआ. पिछले 7 वर्ष में बड़े बदलाव आये हैं.’ केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने 50 वर्ष में चार से पांच बड़े फैसले लिये, लेकिन मोदी सरकार ने पिछले सात वर्ष में कम से कम 50 बड़े फैसले लिये. उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोधी 155 करोड़ खुराकें दी गयी, अर्थव्यवस्था में गति रही है और निर्यात भी बढ़ा है.
अमित शाह ने कहा कि अगर महामारी के बाद कोई देश मजबूत आर्थिक गतिविधियों के साथ सामने आया है, तो वह भारत है और प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण यह संभव हुआ है. अमित शाह ने फिक्की को कुछ सुझाव भी दिये, ताकि यह औद्योगिक निकाय देश की विकास प्रक्रिया में और गहराई से जुड़ सके.
Posted By: Mithilesh Jha