हमने किसी बात से इनकार नहीं किया है, लेकिन झूठ हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. समीर वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी अलग-अलग धर्म से थे इसलिए दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी. उनकी शादी के जो दस्तावेज हैं उसमें इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि दोनों धर्म अलग हैं, तो समीर वानखेड़े ने किसको धोखा दिया और क्या फर्जीवाड़ा किया है.
#WATCH | We never denied anything, but can't bear lies…Both of them belonged to different religions… and married under Special Marriage Act. We have legal documents, how is this forgery. It's clearly written here that he is a Hindu: Kranti, NCB officer Sameer Wankhede's wife pic.twitter.com/uSYd6pk4sJ
— ANI (@ANI) October 27, 2021
उक्त बातें आज समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने मीडिया के सामने कही. उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े हीरे की तरह सच्चा आदमी है उनपर जितने आरोप लगाये जायेंगे वे और भी निखरकर सामने आयेंगे. उन्होंने अपनी जाति और धर्म के बारे में कभी कुछ भी नहीं छिपाया. मैं उनकी पत्नी और उनके पिता ज्ञानदेव उनके साथ हैं और देखिएगा वे हर आरोपों से निकलकर सामने आयेंगे.
#WATCH | I myself am a Dalit…all of us, my ancestors are Hindus… how can my son be Muslim. He (Nawab Malik) should understand this…: NCB officer Sameer Wankhede's father Dnyandev Wankhede pic.twitter.com/2DEk5EClZT
— ANI (@ANI) October 27, 2021
मीडिया से बात करते हुए समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा कि मैं एक दलित हूं. हमारे पूर्वज सदियों से हिंदू रहे हैं तो मेरा बेटा मुसलमान कैसे हो सकता है. नवाब मलिक इस बात को समझते हैं क्या? मेरे दादा-परदादा उनके दादा- परदादा सब हिंदू थे.
Also Read: आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े खुद आरोपों में घिरे, एनसीबी आज से शुरू करेगी जांच
समीर वानखेड़े के पिता और पत्नी आज तब मीडिया के सामने आये जब आज सुबह नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा पेश किया और यह दावा किया कि समीर वानखेड़े मुसलमान हैं और उन्होंने आईआरएस की नौकरी धोखे से प्राप्त की है.
इधर एनसीबी के पांच अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगाये गये आरोपों की जांच के लिए मुंबई पहुंच गये हैं. एनसीबी की विजिलेंस टीम के चीफ ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि समीर वानखेड़े का बयान दर्ज कर लिया गया है. विजिलेंस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. तीन अक्टूबर को अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से समीर वानखेड़े चर्चा में हैं. उनकी इमेज एक कड़क अधिकारी की है जो काफी ईमानदार है, लेकिन महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने उनपर कई आरोप लगाये हैं जिसके बाद उनके खिलाफ जांच हो रही है.
Posted By : Rajneesh Anand