हिमाचल में मौसम की मार: खतरे में कांगड़ा के चार लड़कों की जान, मौसम विभाग ने जारी कर रखा है येलो अलर्ट
Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में दो दिन तक बारिश के येलो अलर्ट के बीच कांगड़ा में चार लड़के लापता हो गये हैं. हिमाचल में मौसम का ताजा अपडेट यहां पढ़ें...
Himachal Pradesh Heavy Snowfall: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी के बीच चार युवकों की जान खतरे में पड़ गयी है. हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. इस बीच, कांगड़ा जिला के चार युवकों के लापता होने की खबर है. ये लोग शनिवार की रात को स्लेट गोदाम के पास से गायब हुए थे.
16 से 18 साल के हैं चारों लड़के
लापता हुए कांगड़ा के चारों युवकों की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. कांगड़ा के डीसी निपुन जिंदल ने रविवार को बताया है कि जो चार लड़के लापता हैं, उनमें से एक की उम्र 16 साल, दूसरे की 17 साल और तीसरे की 18 साल है. चौथे युवक की उम्र के बारे में नहीं बताया गया है.
बर्फबारी की वजह से रेस्क्यू में हो रही दिक्कत
डीसी निपुन जिंदल ने कहा है कि सूचना मिलने के बाद ही सर्च एंड रेस्क्यू टीमों को काम पर लगा दिया गया. टीम ने इन चारों लड़कों के लोकेशन का पता लगा लिया है. लेकिन, क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से रेस्क्यू टीम को उन तक पहुंचने में मुश्किलें पेश आ रही हैं. कांगड़ा के डीएम ने उम्मीद जतायी है कि जल्दी ही सभी लड़कों को सुरक्षित निकाल लिया जायेगा.
Also Read: Weather Forecast Updates : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में धौलाधार की पहाड़ियों पर बर्फबारी
शीतलहर की चपेट में हिमाचल प्रदेश
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों शिमला, कुल्लू, नारकंडा एवं लाहौल में शनिवार को हल्की बर्फबारी हुई थी. वहीं, निचले इलाकों में बारिश होने की वजह से पूरा हिमाचल प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया. मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि हिमाचल में बर्फबारी और बारिश जारी रहेगी. इसलिए प्रशासन ने लोगों को सलाह दी थी कि वे नदी-नालों या पहाड़ों पर न जायें. जब तक बहुत जरूरी न हो, घरों से बाहर न निकलें.
Himachal Pradesh | 4 boys from Kangra (16,17 & 18 years of age) are reported missing near Slate Godam since Saturday night. Search and rescue teams have located the missing youth but are facing challenges due to continued snowfall in this region: DC Kangra Nipun Jindal
— ANI (@ANI) January 23, 2022
दो दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया है येलो अलर्ट
शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया था. निचले क्षेत्रों में दो दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी कर रखा है. यही वजह है कि रेस्क्यू टीम को फंसे युवकों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है.
Posted By: Mithilesh Jha