13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां होगी बारिश

Weather Alert: मौसम विभाग (India MeT) का अनुमान है कि राजस्थान (Rajasthan) समेत कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से वर्षा (Rain) होगी, जिससे मौसम (Weather Department) बदल जायेगा.

Weather Alert: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में चक्रवात (Cyclone) और राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग (Weather Department) ने यह जानकारी दी है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर आज पश्चिम बंगाल (West Bengal Cyclone) में देखा गया. दिन में ही घटाटोप अंधेरा छा गया और तेज हवाएं चलीं. इस बीच, मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान समेत कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से वर्षा होगी, जिससे मौसम बदल जायेगा.

सोमवार तक मौसम साफ रहने का अनुमान

विभाग ने कहा है कि राजस्थान में सोमवार तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. लेकिन, 22 फरवरी यानी मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई राज्यों में वर्षा (Rain) होने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि 20-22 फरवरी के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने के आसार हैं. इस दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा नदी के इलाकों में बारिश हो सकती है.

अंडमान सागर में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना

मौसम विभाग की मानें, तो दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर पर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है. इसके असर से रविवार को बंगाल के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 22 फरवरी के बाद से उत्तर भारत में बारिश की संभावना बन रही है. हालांकि, अगले सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना मौसम विभाग को नजर नहीं आ रही.

Also Read: Weather Forecast: सबसे बड़े पश्चिमी विक्षोभ से शुरू होगा बारिश का दौर, ये मौसम सेहत के लिए हानिकारक है

अंडमान-निकोबार में 24 घंटे से हो रही बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बारिश हुई. पूर्वोत्तर राजस्थान, मध्य प्रदेश के दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी छिटपुट वर्षा हुई. झारखंड से सटे छत्तीसगढ़ के अलावा जम्मू-कश्मीर, सिक्किम और तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों में छिटपुट और हल्की बरसात हुई. अरुणाचल प्रदेश में भी हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. यहां बर्फबारी भी हो सकती है.

मंगलवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा

राजस्थान में हालांकि अभी धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली है. उम्मीद है कि सोमवार को भी धूप खिला रहेगा, लेकिन मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है. नये पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbance in Rajasthan) के सक्रिय होने के बाद वर्षा हो सकती है. इसका असर उत्तर पश्चिम भारत के कुछ भागों में देखने को मिल सकता है. नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादल छाये रहेंगे और कई जगहों पर वर्षा भी हो सकती है. कहीं-कहीं ठंडी हवाओं का दौर भी दिख सकता है.

Also Read: पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज, वर्षा-हिमपात से बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप, जानें आपके राज्य का हाल

बदलते मौसम से किसानों की फसलें हो रहीं बर्बाद

राजस्थान मौसम विभाग (Rajasthan IMD Weather Report) ने कहा है कि बार-बार बदल रहे मौसम की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है. पश्चिमी हवा चलने से रबि की फसलों को नुकसान हुआ है. बता दें कि किसानों की फसलें झुलस गयीं हैं और फसलों को रोग लग गया. इस रोग का सबसे ज्यादा असर जीरे की फसल पर पड़ा है, जिससे किसान बदहाल हैं. सरसों की फसल पकने से पहले अगर तेज हवाएं चलीं, तो इसके फूलों को काफी नुकसान होगा, जो किसानों के लिए काफी हानिकारक साबित होगा.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें