Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में 28 जुलाई तक होगी बारिश, मुंबई में अलर्ट, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Alert : मौसम विभाग ने वेदर को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहेगा. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | July 25, 2024 9:29 AM
an image

Weather Alert : दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ राजधानी में 28 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आज दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रम्रश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather alert: दिल्ली-एनसीआर में 28 जुलाई तक होगी बारिश, मुंबई में अलर्ट, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 6

बिहार का मौसम

उत्तर बिहार के लिए मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. विभाग के अनुसार, दक्षिण बिहार के जिलों में शुक्रवार तक बारिश के आसार हैं. जुलाई के शेष बचे पांच-छह दिनों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है. बिहार और उसके निकटवर्ती इलाकों में कोई ऐसा सिस्टम नहीं है, जिसकी वजह से बारिश की संभावना नजर आए.

Weather alert: दिल्ली-एनसीआर में 28 जुलाई तक होगी बारिश, मुंबई में अलर्ट, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 7

झारखंड का मौसम

झारखंड में मानसून गुरुवार से कमजोर पड़ सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि, 30 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

Weather alert: दिल्ली-एनसीआर में 28 जुलाई तक होगी बारिश, मुंबई में अलर्ट, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 8

गुजरात में ‘रेड अलर्ट’ जारी

गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को भी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

राजस्थान में होगी भारी बारिश

राजस्थान में मानसून सक्रिय है. प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल चुका है. मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है. इसके प्रभाव से भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिल सकती है. कोटा, उदयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश के आसार हैं. अगले चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश का पूर्वानुमान है.


Read Also : Jharkhand Weather: झारखंड में 30 जुलाई तक होगी बारिश, अब तक सर्वाधिक साहिबगंज में 400 मिलीमीटर हुई वर्षा

Weather alert: दिल्ली-एनसीआर में 28 जुलाई तक होगी बारिश, मुंबई में अलर्ट, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 9

इन राज्यों में भी बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, गुरुवार को कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. तटीय कर्नाटक और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश के आसार हैं.

स्काइमेट वेदर के अनुसार, आज हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ मराठवाड़ा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है.

मुंबई में जोरदार वर्षा

गुरुवार को मुंबई के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है. IMD द्वारा आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करने के बाद पालघर जिले के सभी स्कूल और कॉलेज में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

Exit mobile version