Weather Alert: दिल्ली समेत इन राज्यों में मौसम लेगा करवट, शुरू होगा बारिश का दौर, बढ़ेगी ठिठुरन

Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी है. बीते तीन दिनों से लगातार घना कोहरा भी छा रहा है. मौसम विभाग ने इस बीच आगाह किया है कि कल यानी सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | January 6, 2025 12:53 AM

Weather Alert: मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. कड़ाके की ठंड के बीच कई राज्यों में बारिश की संभावना है. बारिश के कारण सर्दी में और इजाफा हो सकता है. पहाड़ों में जारी बर्फबारी के कारण दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में आईएमडी की ओर से पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में कल से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक बारिश का संभावना है.

दिल्ली में बारिश से बढ़ सकती है सर्दी

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिल्ली में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. बारिश के कारण मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छा रहा है. कई इलाकों में दृष्यता करीब शून्य हो गई है. आज यानी रविवार को भी कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि तीन चार दिनों तक उत्तर भारत में हल्की बारिश का दौर रह सकता है.

दिल्ली में लगातार छा रहा है छाया कोहरा

दिल्ली में कड़ाके की ठंड और बारिश का संभावना के बीच लगातार कोहरा छा रहा है. रविवार को लगातार तीसरे दिन भी सुबह कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण 51 ट्रेनों की आवाजाही में देरी हुई. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि अहले सुबह करीब चार बजे से साढ़े सात बजे के बीच पालम में दृश्यता शून्य थी. सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर 0.50 मीटर रह गई थी. वहीं सुबह साढ़े सात बजे बहुत घने कोहरे के कारण पालम और सफदरजंग हवाई अड्डों पर सामान्य दृश्यता शून्य हो गई.

इन राज्यों में भी झमाझम बारिश

दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई और राज्यों में बारिश की संभावना है. IMD के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड में 5 और 6 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

उत्तर पश्चिम भारत में बढ़ेगा न्यूनतम तापमान

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दो तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे इजाफा हो सकता है. हालांकि इसके बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है. अनुमान है कि तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है.

 Also Read: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, बिहार में उड़ानें रद्द, झारखंड में स्कूल बंद

Next Article

Exit mobile version