पूर्वोत्तर में तीन दिन गरज के साथ वर्षा, बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में Heat Wave का अलर्ट
Weather Alert: 30 और 31 मार्च को असम-मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने के संकेत हैं. इस दौरान कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की भी वर्षा होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है.
Weather Alert: पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले तीन दिन तक गरज के साथ वर्षा होगी. इस दौरान वज्रपात होने की आशंका है, तो धूल भरी आंधी चलने की भी चेतावनी दी गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि पूर्वोत्तर में कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है. ये हालात तीन अगले दिनों तक बने रहेंगे.
मौसम विभाग (India MeT) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 और 31 मार्च को असम-मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने के संकेत हैं. इस दौरान कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की भी वर्षा होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है. वहीं, कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी.
मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कुछ जगहों पर लू (Heat Wave) चलने की आशंका है. खासकर गुजरात में अगले तीन दिनों तक लू चलेगी. पश्चिमी मध्यप्रदेश, विदर्भ और राजस्थान में अगले 4-5 दिनों तक लू चलेगी, जबकि दक्षिणी पंजाब, दक्षिणी हरियाणा के अलावा बिहार, झारखंड, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र एवं मराठवाड़ा में 29 से 31 मार्च तक लू चलने की आशंका है.
इस दौरान लोगों को सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है. लू के दौरान बहुत जरूरी न हो, तो लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. ज्यादा पानी पीयें. अगर घर से बाहर निकलना मजबूरी हो, तो इस दौरान अपने चेहरे को ढककर रखें. थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें, ताकि शरीर के अंदर पानी की कमी न हो. अचानक ठंड कमरे से बाहर न निकलें. न ही गर्मी से अचानक एसी या कूलर में बैठें. इससे नुकसान हो सकता है.
Light to moderate isolated to scattered rainfall with thunderstorm/lightning/gusty winds (30-40 kmph) very likely over Northeast India during next 3 days and increase thereafter
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 27, 2022
जम्मू में अधिकतम तापमान का 76 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
जम्मू में रविवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसने मार्च के लिए 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सोनम लॉटस ने कहा कि इससे पहले सबसे अधिक 37.2 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान 31 मार्च, 1945 को दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से कम दबाव की अनुपस्थिति या स्थानीय मौसम स्थिति के कारण जम्मू कश्मीर में मौसम मुख्यत: साफ रहा है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश की शीतकालीन राजधानी जम्मू में अधिकतम तापमान मौसम के इस वक्त के दौरान सामान्य से 8.4 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. हालांकि, रात का तापमान सामान्य के करीब यानी 16.9 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में आम दिनों के मुकाबले अधिक गर्मी देखी जा रही है और तापमान सामान्य से 7.4 डिग्री से अधिक यानी 25 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.
Posted By: Mithilesh Jha