Weather Alert : बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र आज रात तक चक्रवाती तूफान ‘ Burevi’ में बदल जायेगा, यहां होगी तेज बारिश
मौसम विभाग (India Meteorological Department (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात में बदल रहा है, जिसके प्रभाव से तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो रही है.
चेन्नई : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात में बदल रहा है, जिसके प्रभाव से तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो रही है.
पूर्वानुमान के अनुसार आज रात तक निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवात में बदल जायेगा और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस चक्रवात को Burevi नाम दिया गया है. अभी यह चक्रवात कन्याकुमारी से 930 दूर दक्षिणपूर्व में स्थित है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि चक्रवात लगाता उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा. यह भारतीय तट तक कल सुबह पहुंचेगा.
यह तूफान चक्रवाती तूफान निवार के तुरंत बाद आ रहा है. निवार तूफान भारतीय तट से 25 नवंबर को टकराया था. उससे पहले दो और तूफान अम्फान और निसर्ग इस वर्ष भारतीय तटों से टकरा चुके हैं. निवार तूफान के प्रभाव से तमिलनाडु और पुडुचेरी में बहुत बारिश हुई थी जिसके कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
Posted By : Rajneesh Anand