पुणे: आंध्रप्रदेश, ओड़िशा और तेलंगाना के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र पर चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग (IMD) ने दोनों राज्यों के लिए अलर्ट (Weather Alert) जारी किया है. इन राज्यों के मछुआरों से कहा गया है कि वे तीन अक्टूबर तक समुद्र में न जायें.
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने बुधवार को कहा कि चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ (Gulab) की वजह से बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब गुजरात (Gujarat) के तट पर पहुंच चुका है. अरब सागर (Arabian Sea) के पूर्वोत्तर में इसकी वजह से एक डिप्रेशन (Depression) का क्षेत्र बन रहा है. 30 सितबर तक निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) डिप्रेशन में तब्दील हो जायेगा.
The low-pressure area created due to Cyclone Storm Gulab is now in the Gujarat coast, Northeast Arabian sea and will intensify into a Depression by Sept 30. From Oct 1, it will become a new cyclone named 'Shaheen': RK Jenamani, senior scientist, IMD pic.twitter.com/JynGdRi5i1
— ANI (@ANI) September 29, 2021
आरके जेनामनी ने कहा कि डिप्रेशन में तब्दील होने के बाद 1 अक्टूबर को इसके चक्रवात (Cylcone Storm) में बदलने की उम्मीद है. इस नये चक्रवात को ‘शाहीन’ (Shaheen) नाम दिया गया है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि इसके असर से तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होने का अनुमान है. इसलिए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है.
Also Read: तेलंगाना में चक्रवात ‘गुलाब’ का असर: महबूबाबाद जिला अस्पताल के आईसीयू में मरीज पर गिरा फॉल्स सीलिंग
भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक श्री जेनामनी ने कहा कि मछुआरों और नाविकों से कहा गया है कि वे अरब सागर में जाने से बचें. खासकर गुजरात और महाराष्ट्र के उत्तर में स्थित समुद्र तट की ओर लोग न जायें. मौसम विभाग की यह चेतावनी 3 अक्टूबर तक के लिए जारी की गयी है.
Posted By: Mithilesh Jha